Ankita Lokhande Pregnancy Rumors: टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी अंकिता लोखंडे और विकी जैन को फैंस काफी पसंद करते हैं. यह दोनों साथ में बिग बॉस 17 के घर में भी गए थे. फिलहाल ये कपल साथ में कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अंकिता और विकी की शादी साल 2021 में धूमधाम से हुई थी. अब कई बार अंकिता के प्रेग्नेंट होने की खबरों को हवा भी मिल चुकी है, लेकिन अब इस अफवाह पर पति विकी जैन ने चुप्पी तोड़ी है.
अब कभी भी मिलेगी खुशखबरी
लाफ्टर शेफ्स के सेट पर कई बार उनके दोस्त उन्हें बच्चे को लेकर चिढ़ाते रहते हैं. अब विकी जैन ने iwmbuzz से खास बातचीत के दौरान बताया कि अब कभी भी हमें भी खुशखबरी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि देखो, बेबी तो करना ही है, बेबी से स्पेशल चीज भी हमारे बीच कुछ होगा नहीं और हम दोनों बहुत उत्साहित हैं. मेरे ख्याल से प्लान क्या, अब प्लान बस चालू है. शादी हो गई है, शादी होने एक प्लानिंग होता है. इसके बाद अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी और शायद आप सभी को भी.
अंकिता लोखंडे और विकी जैन वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विकी जैन के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों पहले लाफ्टर शेफ्स के सीजन 1 में साथ नजर आए थे और इसके बाद दोनों लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में भी नजर आ रहे हैं. वहीं रियलिटी शो में इस बार विकी काफी सीरियसली कुकिंग कर रहे हैं और अंकिता की टेस्टिंग स्किल्स की वजह से दोनों स्टार्स बटोर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.