TV Celebs Who Rejected Big Budget Bollywood Movies: टीवी के तमाम कलाकारों ने फिल्म इंडस्ट्री में हुए भेदभाव को लेकर कई बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. हिना खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश समेत कई लोगों ने इस पर अपनी राय खुलकर सामने रखी है और दुनिया को फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई बताने की कोशिश की है. वहीं टीवी इंडस्ट्री के कुछ ऐसे पॉपुलर कलाकार हैं जिन्हें कई बिग बजट फिल्में ऑफर हो चुकी है, लेकिन उन्होंने बिना समय लिए इन्हें ठुकराया है. लिस्ट में पार्थ समथान और अंकिता लोखंडे समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं. जानते हैं इनके अलावा किन-किन कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिल चुका है?
पार्थ समथान
'कसौटी जिंदगी की 2' में लीड रोल निभाने वाले पार्थ समथान की पॉपुलैरिटी देखते ही बनती है. पार्थ समथान ने हाल ही में टीवी शो 'सीआईडी 2' में एंट्री ली है. बता दें कि पार्थ को संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए अप्रोच किया गया था. संजय का बहुत मन था कि पार्थ इस फिल्म में काम करें लेकिन एक्टर ने इस प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया था. बाद में ये फिल्म शांतनु माहेश्वरी ने की थी.
अंकिता लोखंडे
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' में अंकिता लोखंडे ने अहम रोल निभाया था. इस फिल्म के लिए अंकिता की खूब तारीफ भी हुई. 'मणिकर्णिका' से पहले अंकिता को 2 बड़ी फिल्मों का ऑफर मिला था. पहली फिल्म का नाम शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का है. वहीं दूसरी फिल्म का नाम संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' है. अंकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि संजय ने उन्हें एक और फिल्म का भी ऑफर दिया था लेकिन उन दिनों अंकिता चाहती थीं कि सुशांत सिंह राजपूत अपने फिल्मी करियर पर फोकस करें और वो उन्हें अपनी ओर से जितना हो पाए उतना सपोर्ट कर पाएं.
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी की गिनती टीवी इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस में होती है. बहुत कम लोग ही जानते हैं दृष्टि को बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ऑफर हो चुकी है, जिसे उन्होंने करने से साफ मना कर दिया था. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दृष्टि को 'सिंघम रिटर्न्स' का ऑफर दिया था.
शाहीर शेख
कृति सेनॉन और काजोल स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर शाहीर शेख का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. इससे पहले शाहीर को कई फिल्मों के ऑफर मिल चुके थे. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं लेकिन उन्होंने सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया था.
मृणाल ठाकुर
टीवी से फिल्मी दुनिया में आकर धमाल मचाने वाली मृणाल ठाकुर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. मृणाल ने ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' और शाहिद कपूर की 'जर्सी' में लीड रोल अदा किया है. इन फिल्मों से पहले मृणाल को आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ऑफर मिल चुका है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.