Anupama 24 May Spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' लंबे वक्त से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. कहानी में लगातार मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब शनिवार के एपिसोड में शो में दिखाया जाएगा कि तोषू और राघव टहलते हुए बात करेंगे कि कहीं अंश के गायब होने में गौतम का ही हाथ तो नहीं है. तभी घर के सामने एक कार में से कोई बोरी फेंक कर भाग जाएगा. राघव तुरंत उस बोरी को खोलेगा और देखेगा कि उसमे अंश है. यह देखकर पूरा शाह परिवार परेशान हो जाएगा. वहीं, अंश की कुछ तस्वीरें कोठारी हाउस पहुंचेंगी, जिन्हें देख यहां भी सभी चौंक जाएंगे. हालांकि, इन सबके बीच गौतम अब भी आराम से बैठा हुआ दिखेगा.
राही समझ जाएगी गौतम की चाल
राही, गौतम के हाव-भाव नोटिस करेगी. उसे कुछ गड़बड़ महसूस होगी. वह प्रेम से बात करते हुए कहेगी कि कहीं न कहीं अंश से बदला लेने के लिए उसका ये हाल गौतम ने ही करवाया है. राही कहेगी कि अगर बदला सिर्फ अंश से ही लेना होता तो उसकी ये हालत करके उसे घर के सामने नहीं फेंका होता, इसके जरिए मां को खुली धमकी दी गई है. वहीं, पाखी के अलावा तोषू, प्रेम और राघव को भी गौतम पर शक होगा, लेकिन सबूत न होने के कारण कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.
जमकर गौतम को पीटेगी अनुपमा
इस बीच प्रेम और राही की नजर दरवाजे पर पड़ेगी. वह देखेंगे कि वहां अनुपमा बहुत गुस्से में खड़ी होगी. वह गौतम के पास जाएगी और इससे पहले कि वो कुछ समझ पाता, अनुपमा उसकी आंख पर एक जोरदार मुक्का जड़ देती है. ऐसे में गौतम कुछ कहने की कोशिश करता है, लेकिन अनुपमा फिर उसे थप्पड़ जड़ देती है. इतने भी जब उसका मन नहीं भरेगा तो अनुपमा एक डंडा लेकर गौतम की जबरदस्त धुनाई कर देगी. अनुपमा का गुस्सा देख पराग और वसुंधरा तो क्या किसी भी बीच में आकर गौतम को बचाने की हिम्मत नहीं होगी.
गौतम को चेतावनी देगी अनुपमा
दूसरी ओर अनुपमा जी भरकर पहले गौतम की पिटाई करेगी और फिर वहां से जाने लगेगी, लेकिन जाने से पहले वह गौतम को चेतावनी देते हुए कहेगी, 'अगर अगली मेरे बच्चों पर हाथ उठाने की कोशिश की तो...' हालांकि, इतना सब होने के बाद भी गौतम मन ही मन खुश होगा. वह सोचेगा कि अनुपमा मुझसे बदला तो तब लेगी ना जब वो बदला लेने लायक रहेगी. दरअसल, गौतम ने पहले ही अनुपमा की जिंदगी में तूफान लाने की पूरी तैयारी कर रखी है.
क्या दोबारा प्रेग्नेंट हैं आलिया भट्ट? कान्स में नया लुक देख चकराया लोगों का दिमाग!
गौतम लगाएगा अनु की रसोई में आग
उधर, अनुपमा घर पहुंचेगी तो देखेगी कि किसी ने उसकी अनु की रसोई में आग लगा दी है. ऐसे में पूरा परिवार और अनुपमा यह सब देख घबरा जाएंगे. अनुपमा बहुत देर तक चीखती-चिल्लाती रहेगी और फिर कुछ देर बाद बेहोश हो जाएगी. होश में आने पर वह तुरंत अनु की रसोई देखने भागेगी. इस मंजर को देख सभी लोगों को यह समझने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा कि ये गौतम ने किया है. वहां, कोठारी हाउस में गौतम एक भार फिर अपना ढ़ोंग शुरू कर देगा. हालांकि, इस बार लीला यहां गौतम के खिलाफ कोई कदम उठाने के लिए अनुपमा को खुली छूट दे दी है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प हो गया है कि आने वाली कहानी में क्या ट्विस्ट आएगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.