trendingNow12707228
Hindi News >>टीवी
Advertisement

बर्थडे की रात लाइव आकर ये क्या बोल गईं रुपाली गांगुली? कर्मा को लेकर 'अनुपमा' एक्ट्रेस ने दे डाला ये ज्ञान

Rupali Ganguly Latest Video: अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपना 48वां जन्मदिन मनाकर एक लाइव सेशन के दौरान फैंस से बात की. इस दौरान वह लोगों को कर्मा से जुड़ा ज्ञान देती नजर आईं.

रुपाली गांगुली ने देर रात किया लाइव
रुपाली गांगुली ने देर रात किया लाइव
Garima Singh|Updated: Apr 06, 2025, 07:12 AM IST
Share

Rupali Ganguly Live Video: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बीते शनिवार को ही अपना 48 वां जन्मदिन मनाया है. सुबह से ही 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अल्पना बुच, कृतिका देसाई, सुप्रिया मुखर्जी और अद्रिजा रॉय समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अनुपमा स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इसी बीच देर रात रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर दो लाइव वीडियो किए. पहले वीडियो में रुपाली ने फैंस को बताया कि वह ग्रेटफुल हैं कि उनकी जिंदगी में अच्छे लोग आए. वहीं दूसरे लाइव वीडियो में वह कर्मा की बातें करने लगीं. 

रुपाली गांगुली ने किया शुक्रिया अदा 
लाइव वीडियो की शुरुआत में रुपाली गांगुली ने खुद को मिले तोहफों की झलक दिखाई. साथ ही उन्होंने फैंस की ओर से भेजा गया एक नोट भी पढ़ा और बारी-बारी से सभी के नाम भी लिए. एक्ट्रेस ने खुद को मिले तोहफों की झलक भी फैंस के साथ शेयर की. साथ ही उन्होंने मिले हुए तोहफों के लिए आभार जताया लेकिन फैंस से ये भी कहा कि अगर आप सच में मुझे कोई तोहफा देना चाहते हैं कि अपने घरवालों के नाम या मेरे ही नाम से कुछ ना कुछ डोनेट कर दीजिए. हमारे कर्मा ही है जो यहां पर रह जाएंगे तो अच्छे कर्म करिए. 

 

 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम प्रणाली राठौड़ ने झूमते हुए शेयर किया वीडियो, यूजर्स बोले- 'हर्षद को ब्लॉक...'

रुपाली बनीं नंबर वन एक्ट्रेस 
टीआरपी लिस्ट में एक ओर जहां टीवी शो 'अनुपमा' धूम मचाता रहता है. वहीं इस हफ्ते की टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी की लिस्ट में रुपाली गांगुली ने बाजी मारी. एक्ट्रेस ने पोजीशन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला और प्रणाली राठौड़ को पीछे छोड़कर हासिल की. बता दें रुपाली गांगुली ने टीवी के कई बड़े शोज में काम किया है. 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से लेकर रुपाली ने 'संजीवनी' में अहम रोल अदा किया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि रुपाली गांगुली ने स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी हिस्सा लिया था.

Read More
{}{}