trendingNow12730446
Hindi News >>टीवी
Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले पर खौल उठा Anupama के 'वनराज' का खून, Sudhanshu Pandey ने कहा, 'वहां जाकर...'

Sudhanshu Pandey on Pahalgam Terror Attack: टीवी के पॉपुलर एक्टर सुधांशु पांडे ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इससे पहले सुधांशु एक वीडियो के जरिए भी अपनी बात सामने रख चुके हैं. 

पहलगाम नरसंहार पर बोले 'अनुपमा' फेम सुधांशु पांडे
पहलगाम नरसंहार पर बोले 'अनुपमा' फेम सुधांशु पांडे
Garima Singh|Updated: Apr 25, 2025, 01:22 PM IST
Share

Sudhanshu Pandey on Kashmir Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नरसंहार पर हर किसी का खून खौल रहा है. भारत सरकार इस मामले में अपनी ओर से सारे कदम उठा रही है. इस बीच बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के तमाम सेलेब्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हिना खान, रश्मि देसाई और एल्विश यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और साथ ही गुनहगारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग भी की है. अब अनुपमा में वनराज का किरदार निभा चुके कलाकार सुधांशु पांडे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है. 

आतंकवादियों पर फूटा सुधांशु पांडे का गुस्सा 
टेलीचक्कर को दिए गए इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने कहा है, 'अभी सिर्फ ये मैटर करता है कि हमने उन 30 मासूम लोगों की जान गंवाई हैं. उनमें से एक नेवी ऑफिसर था जिसकी अभी-अभी शादी हुई थी, एक इंटेलीजेंस ऑफिसर थे जो परिवार संग छुट्टी मनाने पहुंचे थे. ' एक्टर ने आगे कहा, 'न्याय जरूर मिलना चाहिए. उन लोगों ने धर्म पूछ-पूछकर मारा है. ये अमानवीय है. ऐसे कायरों को सबक सीखाना जरूरी है. भारत को शांत नहीं होना है.'

 

बॉलीवुड की इन 8 फिल्मों को देख थर-थर कांपा था पाकिस्तान, तुरंत किया बैन, कटरीना कैफ ने 2 बार दिया झटका

सुधांशु पांडे ने शेयर किया वीडियो
सुधांशु पांडे ने कहा है, 'इस समय मेरे अंदर एक आग है. मन कर रहा है कि वहां जाकर उन सबको सबक सीखाऊं. जो भी हुआ है वो राक्षस ही कर सकते हैं.' 'अनुपमा' एक्टर ने आगे कहा, 'मैं उन लोगों से हैरान हूं जो सरकार और सिक्योरिटी फोर्सेस पर उंगली उठा रहे हैं. हमारे बहादुर जवान भी इंसान हैं. इनकी वजह से हम और आप अपने घरों में चैन की नींद ले पाते हैं.' कश्मीर टूरिज्म पर भी एक्टर ने खुलकर बात की. उनका कहना है, 'इस घटना की वजह से टूरिज्म पर असर पड़ा है. लोगों को लगने लगा था कि ये जगह घूमने के लिए सेफ है और तभी ये सब हो गया.' बता दें कि एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके भी अपनी भड़ास निकाली है. सुधांशु के इस वीडियो पर लोग उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं. 

Read More
{}{}