trendingNow12725344
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर? यहां जानें दोनों कलाकारों की नेटवर्थ

Rupali Ganguly and Gaurav Khanna Networth: गौरव खन्ना के दोस्ती ना होने वाले बयान के बाद से रुपाली गांगुली और उनके फैंस के बीच जंग सी छिड़ गई है. इस बीच लोग दोनों की तुलना भी करने लगे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर इनकी नेटवर्थ कितनी है? 

जानें रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की नेटवर्थ
जानें रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की नेटवर्थ
Garima Singh|Updated: Apr 21, 2025, 02:41 PM IST
Share

Anupama Celebs Networth: टीवी का चर्चित शो 'अनुपमा' हमेशा से सुर्खियों में छाया रहता है. कभी अपने मजेदार ट्विस्ट के चलते तो कभी कलाकारों की वजह से इस शो का बज बना ही रहता है. इन दिनों राजन शाही के इस शो में अहम रोल निभा चुके एक्टर गौरव खन्ना छाए हुए हैं. हाल ही में गौरव ने रुपाली गांगुली को लेकर काफी कुछ बोला है. इस वजह से सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही हैं. बता दें कि एक समय में फैंस ने ही इन्हें #MaAn का नाम दिया था. अनुपमा में इनकी केमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद भी किया. वहीं अब हालात काफी अलग हैं. इस बीच चलिए जानते हैं कि आखिर इन दोनों कलाकारों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है? 

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की नेटवर्थ और फीस 
रिपोर्ट्स की मानें तो 'अनुपमा' के एक एपिसोड के लिए रुपाली गांगुली 3 लाख रुपये वसूलती हैं. वहीं उनकी नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपये है. इस तरह से रुपाली की सालाना कमाई 1 करोड़ के आसपास बैठती है. बात करें गौरव खन्ना की तो हाल ही में उन्होंने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब जीता है और उन्हें प्राइजमनी के तौर पर 20 लाख रुपये भी मिले हैं. इस शो में एक हफ्ते के लिए गौरव 4 लाख फीस ले रहे थे. वहीं 'अनुपमा' के एक एपिसोड के लिए वह डेढ़ करोड़ बतौर फीस ले रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव की नेटवर्थ 7 से 8 करोड़ के बीच बैठती है. इस तरह से देखें तो रुपाली गांगुली की नेटवर्थ गौरव खन्ना से 3 गुनी ज्यादा है.

 

'मैं उसे फोन नहीं कर सकता', 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को लेकर गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, इशारों-इशारों में खोली पोल?

शो में कमबैक को लेकर क्या बोले गौरव खन्ना? 
गौरव खन्ना ने हाल ही में 'अनुपमा' में अपने कमबैक को लेकर बात की है. एक्टर ने कहा है, 'मेरे लिए लिए ये किरदार फुलस्टॉप नहीं हो सकती है. इसका ये मतलब नहीं है कि मैं शो में वापसी करने वाला हूं लेकिन मैं किसी भी चीज को ना नहीं कहने वाला हूं.' इसके अलावा उन्होंने रुपाली गांगुली के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने बताया है कि वो और रुपाली कभी भी दोस्त नहीं थे. साथ ही उन्होंने ये बात भी स्वीकार की है कि रुपाली के चलते 'अनुपमा' से उनके कई सीन्स काटे गए हैं.

'

Read More
{}{}