Anupama Celebs Networth: टीवी का चर्चित शो 'अनुपमा' हमेशा से सुर्खियों में छाया रहता है. कभी अपने मजेदार ट्विस्ट के चलते तो कभी कलाकारों की वजह से इस शो का बज बना ही रहता है. इन दिनों राजन शाही के इस शो में अहम रोल निभा चुके एक्टर गौरव खन्ना छाए हुए हैं. हाल ही में गौरव ने रुपाली गांगुली को लेकर काफी कुछ बोला है. इस वजह से सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही हैं. बता दें कि एक समय में फैंस ने ही इन्हें #MaAn का नाम दिया था. अनुपमा में इनकी केमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद भी किया. वहीं अब हालात काफी अलग हैं. इस बीच चलिए जानते हैं कि आखिर इन दोनों कलाकारों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है?
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की नेटवर्थ और फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो 'अनुपमा' के एक एपिसोड के लिए रुपाली गांगुली 3 लाख रुपये वसूलती हैं. वहीं उनकी नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपये है. इस तरह से रुपाली की सालाना कमाई 1 करोड़ के आसपास बैठती है. बात करें गौरव खन्ना की तो हाल ही में उन्होंने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब जीता है और उन्हें प्राइजमनी के तौर पर 20 लाख रुपये भी मिले हैं. इस शो में एक हफ्ते के लिए गौरव 4 लाख फीस ले रहे थे. वहीं 'अनुपमा' के एक एपिसोड के लिए वह डेढ़ करोड़ बतौर फीस ले रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव की नेटवर्थ 7 से 8 करोड़ के बीच बैठती है. इस तरह से देखें तो रुपाली गांगुली की नेटवर्थ गौरव खन्ना से 3 गुनी ज्यादा है.
शो में कमबैक को लेकर क्या बोले गौरव खन्ना?
गौरव खन्ना ने हाल ही में 'अनुपमा' में अपने कमबैक को लेकर बात की है. एक्टर ने कहा है, 'मेरे लिए लिए ये किरदार फुलस्टॉप नहीं हो सकती है. इसका ये मतलब नहीं है कि मैं शो में वापसी करने वाला हूं लेकिन मैं किसी भी चीज को ना नहीं कहने वाला हूं.' इसके अलावा उन्होंने रुपाली गांगुली के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने बताया है कि वो और रुपाली कभी भी दोस्त नहीं थे. साथ ही उन्होंने ये बात भी स्वीकार की है कि रुपाली के चलते 'अनुपमा' से उनके कई सीन्स काटे गए हैं.
'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.