trendingNow12699779
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Anupama Promo: अनुपमा में बैक टू बैक आएंगे 2 ट्विस्ट, प्रोमो देख फैंस बोले- 'अब आएगा मजा'

Anupama Promo Update: रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में मेकर्स ने दो बड़े हिंट दिए हैं. प्रोमो देखने के बाद शो के दर्शक नए ट्विस्ट को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.

अनुपमा के नए ट्विस्ट के लिए बेताब हुए दर्शक
अनुपमा के नए ट्विस्ट के लिए बेताब हुए दर्शक
Garima Singh|Updated: Mar 30, 2025, 12:07 PM IST
Share

Anupama Promo Reaction: रुपाली गांगुली स्टारर पॉपुलर टीवी शो अनुपमा की कहानी एक बार फिर से नया मोड़ लेती हुई नजर आएगी. बीते दिनों अनुपमा के मेकर्स ने राही के किरदार पर ज्यादा फोकस किया था और अब नई एंट्री के साथ ही दर्शकों को शो की कहानी में भी नयापन देखने को मिलेगा. मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि हमेशा की तरह इस बार भी घरवाले अनुपमा के खिलाफ ही होंगे लेकिन इस बार जंग अनुपमा ही नहीं उसकी बेटी राही भी लड़ेगी. दोनों की ये जंग अलग-अलग वजहो से होगी लेकिन दोनों एक-दूसरे का सहारा बनेंगी. 

अनुपमा में हुई है दो नए कलाकारों की एंट्री 
बीते दिनों ही राजन शाही ने अनुपमा में टीवी के मंझे हुए कलाकार मनीष गोयल की एंट्री करवाई है. मनीष इस शो में राघव की भूमिका में दिख रहे हैं. राघव के किरदार को लोग पसंद करने लगे हैं. इसी बीच मेकर्स ने अनुपमा में रणदीप राय की एंट्री भी करवाई. बता दें कि रणदीप इस शो में मोहित कोठारी की भूमिका में दिख रहे हैं. दो नई एंट्री के साथ ही दर्शक भी अनुमान लगाने लगे थे कि अनुपमा में अब कुछ बड़ा धमाका होगा. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अनुपमा के धांसू प्रोमो पर लोगों ने किया रिएक्ट 
सामने आए प्रोमो में अनुपमा राघव को अपने घर पर ले जाती है लेकिन घरवाले उसके इस फैसले के विरोध में हैं. वहीं राही मोहित का सहारा बनने के लिए तैयार है और पूरा परिवार उसके खिलाफ जहर उगलने लगेगा. इन दोनों ही ट्विस्ट से यकीनन अनुपमा में आने वाले दिनों में खूब धमाके होने वाले हैं. अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद लोग मेकर्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'रणदीप के आने से शो में धमाका होना ही था.' वहीं एक और शख्स ने लिखा है, 'प्रोमो तो मजेदार है...अब आएगा मजा.' बता दें कि कुछ लोग प्रोमो को बोरिंग भी बता रहे हैं. एक यूजर ने प्रोमो वीडियो पर कमेंट किया है, 'बार-बार एक ही कहानी मत दिखाओ.' बता दें कि रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा को 2020 में लॉन्च किया गया था. तबसे ये शो टीआरपी लिस्ट में हर हफ्ते धमाल मचाता है. 

Read More
{}{}