trendingNow12692601
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Anupama: रणदीप राय ने दिखाया टशन, मेकर्स ने शेयर किया वीडियो, कहा, 'IPL से भी ज्यादा धमाकेदार'

रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में रणदीप राय के किरदार की एंट्री आज रात होने वाली है. मेकर्स ने उनके किरदार से पर्दा उठाते हुए एक टीजर शेयर किया है.  

अनुपमा में आज होगी रणदीप की एंट्री
अनुपमा में आज होगी रणदीप की एंट्री
Garima Singh|Updated: Mar 24, 2025, 05:21 PM IST
Share

Anupama New Video: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी बीते कुछ दिनों से राही के इर्द-गिर्द घूम रही है. कुछ दिन पहले ही शो में एक्टर मनीष गोयल की एंट्री हुई थी. इसी के साथ रुपाली गांगुली स्टारर इस शो की कहानी ने अलग ही मोड़ लिया था. अब अनुपमा में एक्टर रणदीप राय एंट्री लेने जा रहे हैं. बीते हफ्ते ही खबर आई थी कि रणदीप राय इस शो में एंट्री लेने वाले हैं और कल ही सेट से उनकी कुछ फोटोज भी वायरल हुईं. अब अनुपमा के मेकर्स ने खुद ही उनके किरदार से पर्दा उठा दिया है. मेकर्स ने रणदीप राय का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टशनबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. 

रणदीप राय के आते ही बदलेगी अनुपमा की कहानी 
बता दें कि इन दिनों अनुपमा और राही की जिंदगी में काफी उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच रणदीप राय का लेटेस्ट वीडियो लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है. सामने आए वीडियो में रणदीप राय काफी कूल से नजर आ रहे हैं. रणदीप गिटार बजा रहे हैं और उनके कॉस्ट्यूम से पता चल रहा है कि उनका किरदार नए ख्यालात वाला होगा. अब देखना होगा कि इस किरदार के आते ही अनुपमा की मुश्किलें थोड़ी कम होगीं या फिर बढ़ेंगी? मेकर्स ने बताया है कि अनुपमा में रणदीप राय मोहित कोठारी का रोल निभाएंगे.

 

शराब के नशे में झूमीं 'पवित्र रिश्ता' फेम आशा नेगी? वीडियो शेयर कहा, 'शादियों में जैसे अंकल'

मेकर्स ने बताया आईपीएल से भी ज्यादा धमाकेदार 
रणदीप राय के वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'चार्म इसकी रगों में दौड़ता है. इंट्रोड्यूसिंग मोहित कोठारी...डैशिंग...अब आप एक भी सिंगल एपिसोड मिस नहीं करना चाहेंगे. अनुपमा का नया ट्विस्ट आईपीएल से भी ज्यादा धमाकेदार होगा.' बता दें कि अनुपमा में आज रात ही रणदीप राय के किरदार की एंट्री होगी. कुछ समय पहले ही अनुपमा में तीन महीने का लीप लिया गया था. इसी के साथ अब अनुपमा के में नए-नए कलाकार आ चुके हैं और अभी भी ये शो टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की गद्दी पर विराजमान रहता है.

Read More
{}{}