trendingNow12404639
Hindi News >>टीवी
Advertisement

4 साल बाद Anupama के लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने छोड़ा शो, बताई चौंकाने वाली वजह

Anupama शो को लेकर ऐसी खबर है जिसने सभी को चौंका दिया है. इस सीरियल में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो को 4 साल बाद अलविदा कह दिया है साथ ही वजह का भी खुलासा किया.  

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे
रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे
Shipra Saxena|Updated: Aug 28, 2024, 09:07 PM IST
Share

Vanraj Quits Anupama: 'अनुपमा' (Anupama) शो से जुड़ी बड़ी खबर है. इस सीरियल में वनराज शाह (Sudhanshu Pandey) का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कह दिया है. इस बात का ऐलान एक्टर ने सोशल मीडिया पर खुद लाइव आकर किया. एक्टर के फैसले के बाद फैंस हैरान हैं और एक्टर को सोशल मीडिया पर शो में वापस जाने की बात कह रहे हैं. जानिए 'अनुपमा' शो छोड़ने के पीछे की क्या रीजन है.

छोड़ा 'अनुपमा' शो
सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया. एक्टर ने कहा कि 'वो 4 साल से लगातार इस शो के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन अब वो इस शो को छोड़ रहे हैं. हर किसी को अपनी लाइफ में कभी ना कभी आगे बढ़ना ही पड़ता है और इसी का नाम जिंदगी का है. एक्टर ने कहा कि वो भारी दिल से ये बात फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.' 

 

 

बैंड ऑफ बॉयज लौटा दोबारा
सुधांशु ने बताया कि 'लंबे वक्त बाद उनका 'बैंड ऑफ बॉयज' लौट आया है. हमने अपना पहला वीडियो सॉन्ग रिलीज किया जिसे बेहतरीन रिस्पांस मिला. हमारा पूरा एलबम रिलीज हो चुका है जिसमें 5 गाने हैं जिन्हें खूब प्यार मिल रहा है. मैं चाहता हूं कि आप इसी तरह से हमारे बाकी गानों को भी प्यार देते रहें. 2 और वीडियो आने वाले हैं वो एक अलग ही जोन में जाएगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे बैंड के गाने पसंद आएंगे क्योंकि इस बार हम आपको अपना वो रूप दिखाने वाले हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा.'

क्या सही में टीवी शो छोड़ रहे अनुज और अनुपमा? हो गया खुलासा

 

 

राखी के बाद से छोड़ा शो
सुधांशु ने कहा कि 'मुझे मेरे किरदार के लिए आप सबने खूब प्यार दिया, खूब नफरत भी मिली. लेकिन आपका सभी कुछ मेरे सिर आंखों पर. क्योंकि अगर आप मुझसे नफरत नहीं करते तो मुझे पता नहीं चल पाता कि मैं शो में अपने किरदार को ठीक से निभा रहा हूं. इस शो में आपने देखा होगा कि मैं राखी वाले एपिसोड के बाद से आपको नहीं दिख रहा, क्योंकि मैंने शो को छोड़ दिया. अब काफी दिन हो चुके हैं तो मैंने सोचा कि मैं आपको खुद ही बता दूं कि मैं अब इस शो का हिस्सा नहीं हूं.' 

'मेरी ऑडियंस को ऐसा ना लगे कि मैं बिना बताए शो से कैसे चला गया. इसलिए ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपको ये बात बताऊं. आप सभी के इस प्यार, सम्मान और सपोर्ट के लिए शुक्रिया. क्षमा मांगता हूं कि अचानक मैंने अनुपमा को छोड़ने का फैसला किया. आगे भी मैं नए किरदार निभाता रहूंगा. एक किरदार में आपको बोर नहीं करूंगा और एंटरटेन करता रहूंगा.'

Read More
{}{}