Gaurav Khanna Talks About His Comeback in Anupama: टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' बने हैं. टीवी इंडस्ट्री में गौरव लंबे समय से हैं लेकिन उन्हें असली पहचान राजन शाही के शो 'अनुपमा' से ही मिली. गौरव ने रुपाली गांगुली इस शो में अनुज कपाड़िया बनकर एंट्री मारी थी. पहले दिन से ही गौरव ने इस किरदार के जरिए लोगों को इम्प्रेस करना शुरू कर दिया था. देखते ही देखते ही वो सबके पसंदीदा बन गए. कुछ समय बाद ही वह शो से अचानक ही एक दिन बाहर भी हो गए. गौरव खन्ना का यूं जाना फैंस को काफी खला. अनुपमा और गौरव खन्ना के फैंस इस शो में गौरव खन्ना की वापसी की मांग काफी लंबे समय से कर रहे थे. अब एक्टर ने अपने कमबैक की बात पर रिएक्ट भी कर दिया है.
रुपाली संग आई थी अनबन की खबरें
बता दें कि जब गौरव ने 'अनुपमा' को छोड़ने का फैसला सुनाया तो सभी को लगने लगा कि इसके पीछे रुपाली गांगुली का ही हाथ है. दरअसल शो से एग्जिट लेने से पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि गौरव और रुपाली गांगुली के बीच चीजें ठीक नहीं है. दोनों के बीच अनबन चल रही हैं. ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावे भी किए गए कि गौरव ने ये शो रुपाली की वजह से ही छोड़ा है. पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में गौरव ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ऐसा कुछ ही नहीं है. एक्टर ने कहा है, 'पर्सनल इश्यू की वजह से मैं तो क्या कोई भी वो किरदार नहीं छोड़ेगा. अनुज कपाड़िया मेरे लिए कॉमा है...वो कभी फुलस्टॉप हो ही नहीं सकता है. राजन शाही ने इस किरदार को मारा नहीं है. बस इतना था कि मेरे किरदार के लिए उस वक्त कोई कहानी नहीं थी.'
Anupama Promo: रेटिंग गिरते ही हरकत में आए मेकर्स, रुपाली गांगुली के शो में आएंगे ये 2 महाट्विस्ट
अनुपमा में वापसी को लेकर गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी
अपनी वापसी के सवाल पर गौरव ने बताया, 'ये इंडियन टेलीविजन है. कोई कभी भी जिंदा हो जाता है और पहले भी ऐसे कई उदाहरण भी देखने को मिले हैं. खैर इसका ये मतलब नहीं है कि मैं शो में वापस आ रहा हूं. लेकिन कभी भी ना नहीं करनी चाहिए. ये मेरा फेवरेट और लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला किरदार रहा है लेकिन मुझे लगता है कि हर एक कहानी का एक टेक्सचर होता है.' बीते दिनों गौरव खन्ना का नाम 'खतरों के खिलाड़ी 15' और 'बिग बॉस' से जुड़ा है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.