trendingNow12858618
Hindi News >>टीवी
Advertisement

सावन के तीसरे सोमवार महाकाल की भक्ति में लीन हुईं 'अनुपमा', परिवार संग पहुंचीं उज्जैन

Anupamaa की अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली अपने परिवार के साथ सावन के तीसरे सोमवार महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं. सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखीं.

रुपाली गांगुली परिवार संग पहुंचीं महाकाल
रुपाली गांगुली परिवार संग पहुंचीं महाकाल
Shipra Saxena|Updated: Jul 28, 2025, 04:55 PM IST
Share

Rupali Ganguly Mahakaal: सावन के तीसरे सोमवार के दिए 'अनुपमा' (Anupamaa) यानी कि रुपाली गांगुली ने महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान रुपाली के साथ उनके पति अश्विन भी नजर आए. इन दोनों ने भगवान शिव की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान खींची गई तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें से एक फोटो में वह भगवान शिव के वाहन नंदी के कान में कुछ बोलती नजर आ रही हैं.

महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं रुपाली

कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस पति के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा-'सावन सोमवार और मेरे महाकाल.जय श्री महाकाल, जय मां हरसिद्धि, जय श्री कालभैरव, हर हर महादेव.'साथ ही हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए 'जय महाकाल', 'उज्जैन', 'अनुपमा', 'दिव्य', और 'सावन सोमवार' लिखा.

कई साल से चली रही ये परंपरा

दरअसल,भगवान शिव के मंदिरों में यह परंपरा है कि भक्त नंदी के कान में अपनी मनोकामनाएं धीरे से कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि नंदी भगवान शिव के बहुत करीबी हैं और उनके द्वारपाल भी हैं. भक्तों का विश्वास है कि नंदी उनकी मनोकामनाओं को भगवान शिव तक जरूर पहुंचा सकते हैं.

इस शो में आ रहीं नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो रूपाली गांगुली इन दिनों स्टारप्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो का निर्माण राजन शाही ने किया है और यह बंगाली सीरियल 'श्रीमयी' का रीमेक बताया जाता है. इस शो में अब दूसरी पीढ़ी के किरदारों के रूप में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया भी नजर आ रहे हैं.

करण कुंद्रा-एल्विश यादव ने मारी बाजी, अपने नाम की लाफ्टर शेफ की ट्रॉफी

2020 से शुरू हुआ था शो
'अनुपमा' की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी और तब से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.रूपाली गांगुली को 'अनुपमा' से पहले 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है.आपको बता दें, रुपाली के शो की गिरती टीआरपी के बीच एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' लौट रहा है.ऐसे में कहा जा रहा है कि इसका सीधा असर 'अनुपमा'की टीआरपी पर पड़ सकता है.

 

इनपुट-एजेंसी

 

 

 

 

Read More
{}{}