trendingNow12576840
Hindi News >>टीवी
Advertisement

गौरव खन्ना ने नए शो की शेयर की फोटो, देखते ही 'अनुपमा' प्रोड्यूसर ने कर दिया ये कमेंट

Anupamaa से किनारा करने के बाद गौरव खन्ना बेहद खुश हैं. एक्टर ने जैसे ही अपने नए शो की फोटो शेयर की तो प्रोड्यूसर ने ऐसा कमेंट कर दिया कि वो लोगों का ध्यान खींच रहा है.   

गौरव खन्ना संग कई सितारे
गौरव खन्ना संग कई सितारे
Shipra Saxena|Updated: Dec 27, 2024, 01:39 PM IST
Share

Celebrity MasterChef Season 9: 'अनुपमा' छोड़ने के बाद अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) जल्द ही 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ सीजन 9' में नजर आने वाले हैं. इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जिसकी एक फोटो गौरव खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर की. इस फोटो में अनुपमा अनुज काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही कुकिंग में हाथ आजमाने के लिए एकदम तैयार हैं. इस शो की बीटीएस फोटो जैसे ही गौरव खन्ना ने शेयर की तो 'अनुपमा' सीरयल के प्रोड्यूसर ने ऐसा कमेंट कर दिया कि वो मिनटों में वायरल हो गया.

11 सेलेब्स करेंगे कुकिंग
इस शो की लेटेस्ट फोटो गौरव खन्ना ने शेयर की है. जिसमें गौरव को मिलाकर 11 सेलेब्स नजर आ रहे हैं. इस शो की फोटो को शेयर कर एक्टर ने लिखा- 'चलो खाना बनाएं.' इस शो में गौरव के अलावा निक्की तंबोली, दीपिका कक्कड़, राजीव अदतिया, अभिजीत सावंत, तेजस्वी प्रकाश के अलावा और भी कई सितारे दिखे. ये सभी सितारे इस शो में कुकिंग करेंगे और जजेज को इंप्रेस करने की कोशिश करेंगे.

 

'अनुपमा' प्रोड्यूसर ने कर दिया कमेंट

गौरव ने जैसे ही इस फोटो को शेयर किया तो 'अनुपमा' शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने बिना वक्त गवाए तुरंत कमेंट कर दिया. ये कमेंट लोगों का ध्यान खींच रहा है. इन्होंने कमेंट में लिखा- 'बेस्ट विशेज.' इसके साथ ही थम वाला साइन भी बनाया.

अचानक अस्पताल में भर्ती हुई ये टीवी एक्ट्रेस, हालत देख रह जाएंगे हैरान; कैसा हुआ उनका ये हाल?

ये करेंगे शो को जज

'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ सीजन 9' को फराह खान के अलावा रणवीर बरार और विकास खन्ना जज करेंगे. ये शो कब से ऑनएयर होगा इसे लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कुछ खबरों की मानें तो ये फरवरी में ऑनएयर हो सकता है. आपको बता दें, 'अनुपमा' से किनारा करने के बाद गौरव इस शो में नजर आएंगे. गौरव का इस शो को छोड़ना फैंस के लिए तगड़ा झटका था. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.    

 

 

 

 

 

Read More
{}{}