Rupali Ganguly On India Pakistan War: भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है. भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. पाकिस्तान की ऐसी हालत हो गई है कि वो डर के मारे थर्रा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक के सितारे भारतीय सेना के साथ खड़े हैं और उन्हें इस शौर्य के लिए सैल्यूट कर रहे हैं. ऐसे में 'अनुपमा' (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली पाकिस्तान के दोगुले सितारों के खिलाफ ऐसा बयान दिया है कि जो खूब वायरल हो रहा है. रुपाली गांगुली ने भारतीय सेना की तारीफ की और पाक एक्टर फवाद खान पर खूब भड़कीं.
फवाद खान पर भड़कीं रुपाली गांगुली
फवाद खान (Fawad Khan) ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गलत बयानबाजी की थी. जिसके बाद रुपाली गांगुली ने पाकिस्तानी एक्टर को सोशल मीडिया पर उसकी औकात दिखा दी. साथ ही ये भी कहा कि तुम्हारा भारतीय फिल्मों में काम करना हमारे लिए शर्मनाक था. इसके साथ ही भारत सरकार से अपील की कि वो पाकिस्तान को पूरी तरह से बर्बाद कर दे.
इनफ इज इनफ...
पाक एक्टर फवाद खान को उनके इस नीचता से भरे बयान के बाद रुपाली गांगुली ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. एक्ट्रेस ने एक के बाद एक ट्वीट किए. रुपाली ने लिखा- 'आपका भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए शर्मनाक था.' अगले ट्वीट में लिखा- 'इनफ इस इनफ. मोदी जी, इन्हें पूरी तरह से तबाह कर दीजिए. इसके साथ ही हाथ जोड़ने वाला आइकन शेयर किया.'
ENOUGH IS ENOUGH
Modiji, Destroy Them Completely #IndianArmy #IndiaPakistanWar #Jammu— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 8, 2025
पीएम मोदी सरकार को सलाम
रुपाली ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा- 'मोदी सरकार को सलाम है. पाकिस्तानी स्ट्रीमिंग कंटेट को बैन कर दिया. तनाव के दौर में हमें डिजिटल बॉर्डर्स को भी प्रोटेक्ट करना चाहिए.'
Hats off to Modi Govt for banning Pak streaming content! In times of tension, we must protect our digital borders
— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 8, 2025
हर आंसू का लेंगे बदला
रुपाली गांगुली ने भारत की जवाबी कार्रवाई पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'हर आंसू का बदला लिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर जारी है. रुपाली गांगुली का ये सिलसिलेवार ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.' दरअसल, पाकिस्तान की नीचता वाली हरकत को पाक एक्टर फवाद खान ने सपोर्ट किया था. पाक एक्टर ने लिखा था- मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके प्रियजनों की शक्ति की कामना करता हूं. सभी से विनम्र अनुरोध है कि भड़काऊ शब्दों से आग को और ना भड़काएं. ये निर्दोष लोंगो की जान के लायक नहीं है. बेहतर समझ का प्रबल होना चाहिए. इंशाअल्लाह पाकिस्तान जिंदाबाद.' इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को शर्मनाक कहा था. जिसका रुपाली ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.