Anupamaa New Show: 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को तो आपने शो में खूब रोते और रिश्ते संभालते हुए देखा होगा. लेकिन इस शो ने रुपाली की पॉपुलैरिटी को इतना ज्यादा बढ़ा दिया है कि वो जल्द ही नए शो में नजर आने वाली हैं. खास बात है कि ये शो कोई सास-बहू ड्रामा नहीं है. लेकिन इसमें रुपाली को एक ऐसी अग्निपरीक्षा देनी होगी जिसे देखना फैंस के लिए दिलचस्प रहेगा.
ये है नया शो
इस नए शो का प्रोमो भी आउट हो गया है. इस प्रोमो में रुपाली गांगुली कई बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. इस शो का नाम 'दिल की बातें' है. इस शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि रुपाली बच्चों के साथ खूब मस्ती मजाक करती दिख रही हैं. प्रोमो में पहले बच्चे रुपाली से एक-एक करके सवाल पूछते हैं उसके बाद वो एक डिब्बा निकालती हैं और सारे बच्चे उसमें रखे मुरब्बे को खाकर खुश हो जाते हैं.
क्या है इस शो की थीम?
इसके बाद रुपाली कहती हैं- 'अब मैं आ रही हूं इन बच्चों के साथ. करने वो सारी बातें जिन्हें मम्मी पापा करते हैं नजरअंदाज.' इस प्रोमो को स्टार प्लस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'बच्चों के दिल की बातें, जहां मस्ती हो और कभी-कभी थोड़ी शरारत भी, अनुपमा के साथ तैयार हो जाइए दिल को छू लेने वाली कहानियों और हंसी मजाक के लिए. जल्द ही देखिए दिल की बातें...9 जून शाम शाम 6:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी भी जियो हॉटस्टार पर.'
बच्चों के साथ रुपाली का खास बॉन्ड
रुपाली गांगुली बच्चों के साथ हमेशा से ही स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती है. खासकर अपने बेटे रुद्रांश के साथ. एक्ट्रेस आए दिन बेटे के साथ कोई ना कोई प्यारी सी फोटो शेयर करती हैं जिस पर फैंस खूब प्यार उड़ेलते हैं. कुछ दिन पहले ईटाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने वर्क लाइफ और फैमिली बैलेंस को लेकर बात की थी.
22 सितारों में से कौन देगा किसको धोखा? करण जौहर का नया धमाकेदार रिएलिटी शो The Traitors
वो रोता है और मुझे...
एक्ट्रेस ने कहा था कि 'हर हीरो के पीछे एक मां होती है. लेकिन मेरे पीछे मेरा बेटा और मेरे पति हैं. जब में घर से निकलकर जाती हूं तो वो मुझे मां से अनुपमा बनने में सपोर्ट करते हैं. वो रोता है और मुझे याद भी करता है. लेकिन हम मां है वो कभी भी बेटे से दूर रहने के गिल्ट से बाहर आ ही नहीं सकती. जब भी काम करते हैं तो गिल्ट के साथ करते हैं. लेकिन मेरे पति के ऊपर मुझे गर्व हैं. उन्होंने रोल मॉडल का बेहतरीन एग्जांपल सेट किया है.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.