Anupamaa Fame Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली आज टीवी की नामचीन एक्ट्रेस हैं.'सारा भाई वर्सेज साराभाई' के बाद 'अनुपमा' ने उन्हें पॉपुलैरिटी के पीक पर पहुंचा दिया. हाल ही में एक्ट्रेस ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने सपने के बारे में बात की. साथ ही बताया कि वो कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.
नहीं बनना चाहती थी स्टार
रूपाली ने कहा- 'ये सपना मेरा खुद का नहीं था. मैंने कभी बड़ी एक्ट्रेस या स्टार बनने के बारे में नहीं सोचा था. मैं बस उस मंच पर खड़ी होना चाहती थी, जहां वे लोग खड़े होते थे, जिन्हें मैं पसंद करती थी. मुझे उस काम की मेहनत का अंदाजा नहीं था, जो इसके पीछे होती है.'
मेरे ऊपर किया पूरा भरोसा
रूपाली ने निर्माता राजन शाही के साथ एक खास पल को याद किया, जिसमें उन्होंने बताया कि राजन ने शुरुआत से ही उन पर पूरा भरोसा रखा. उन्होंने कहा- 'जब मैंने' अनुपमा' का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, तब राजन जी ने मुझसे कहा, 'रूपाली, मैं चाहता हूं कि तुम हर एक अवॉर्ड जीतो. जब कोई आप पर ऐसा भरोसा करता है, तो आप कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित होते हैं.
अश्विन ने दिया पूरा साथ
काम और घर दोनों के बीच बैलेंस बनाए रखने को लेकर, रूपाली ने पति अश्विन को सबसे बड़ा सहारा बताया. एक्ट्रेस ने कहा-'मैं अपने काम पर फोकस कर पाती हूं, क्योंकि मन में एक सुकून होता है कि मेरा बच्चा सुरक्षित हाथों में है. अश्विन हमेशा बच्चों के लिए मौजूद रहते हैं, जिससे काम करना आसान हो जाता है.'वर्कफ्रंट की बात करें तो रूपाली गांगुली इन दिनों स्टारप्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस शो का निर्माण राजन शाही ने किया है और यह बंगाली सीरियल 'श्रीमयी' का रीमेक बताया जाता है. इस शो में अब दूसरी पीढ़ी के किरदारों में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया भी नजर आ रहे हैं. 'अनुपमा' की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी और तब से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.