Rupali Ganguly Step Daughter: 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Esha Verma) के एक पुराने पोस्ट ने कुछ दिन पहले तहलका मचा दिया था.ये पोस्ट साल 2020 का था. जिसमें ईशा ने एक्ट्रेस के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए थे. जिसके बाद रुपाली ने ईशा के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया था. वहीं, अब रुपाली की सौतेली बेटी ईशा गुप्ता ने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो रोती नजर आ रही हैं.
फैमिली तबाह करना चाहती है
ईशा इस वीडियो में कार में बैठी हुई हैं. इस वीडियो में रोती हुए ईशा कह रही हैं- 'कई बार आप ठीक होते हैं और कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप परेशान होते हैं. आप आपनी बात कहते हैं तो आपसे जांच पड़ताल की जाती है और कई सवाल पूछे जाते हैं. जब आपके पास ऐसा परिवार हो जो आपको बर्बाद करना चाहता हो क्योंकि वो खुद की लाइफ एन्जॉय करना चाहते हैं? मैं खुश रहने की कोशिश कर रही हूं लेकिन हम लोग इस बारे में बात नहीं कर सकते. कुछ लोग इतने पागल हैं कि वो इस तरह के ड्रामे में शामिल होना चाहते हैं.'
मुझे ही दोषी ठहराया गया
ईशा ने आगे कहा- 'आप सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी बात सुनी और मेरे साथ खड़े रहे. मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन ये मेरी लड़ाई थी और इस पर बोलना मेरा हक था. मैं एक नेपी बेबी थी जिसे छाया में रखा गया था. मैं चुप्पी, दर्द और भ्रम में रहकर बड़ी हुई जिसे मैं नहीं झेल सकती थी. जब सच सामने आया तो मुझे ही दोषी ठहराया गया. सपोर्ट मिलने की बजाय मुझे शर्मिंदा महसूस कराया गया. मैंने जो भी बातें बताईं वो सच थी. ना कि किसी का ध्यान पाने के लिए ये सब किया.'
रुपाली पर लगाए थे कई आरोप
अपने पुराने वायरल पोस्ट में ईशा ने रुपाली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. ईशा ने कहा कि रुपाली ने उन्हें और उनकी मां को धमकाया था. इसके बाद रुपाली के पति अश्विन ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा कि रुपाली का मेरे तलाक से कुछ भी लेना देना नहीं है. ईशा ने रुपाली पर फिजिकल और मेंटल अब्यूज करने का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.