trendingNow12818543
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'ये दिमागी अस्थिरता दिखाता है...'राम कपूर के बयान पर सुधांशु पांडे का जवाब, लग ना जाए मिर्ची

Ram Kapoor के कमेंट को लेकर अब सुधांशु पांडे ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा कि राम कपूर का ये बयान उनकी दिमाग की अस्थिरता को दिखाता है. एक्टर का ये जवाब राम कपूर की सफाई के बाद आया है.

सुधांशु पांडे और राम कपूर
सुधांशु पांडे और राम कपूर
Shipra Saxena|Updated: Jun 27, 2025, 06:05 PM IST
Share

Sudhandhu Pandey on Ram Kapoor Comment: राम कपूर इन दिनों अपने गलत कमेंट की वजह से लाइमलाइट में है. उनकी सीरीज मिस्ट्री के प्रमोशन से पहले उन्होंने एक महिला के कपड़ों को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया था कि उन्हें मेकर्स ने शो के प्रमोशन से दूर रखा. जिसके बाद राम कपूर ने सफाई भी दी और अपनी गलती भी मानी. लेकिन ये मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. अब इस मामले पर अनुपमा फेम सुधांशु पांडे ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने राम के इस कमेंट को दिमागी अस्थिरता बताई. जिसके बाद से उनका ये जवाब आग की तरह फैल गया. 

दिमागी अस्थिरता दिखाता है

फिल्मीबीट से बात करते हुए सुधांशु पांडे ने राम कपूर के कमेंट को दिमागी अस्थिरता कहा. एक्टर ने कहा- 'पहली बात तो ये कि इस तरह के बयान से आप अपनी इमेज खराब कर रहे हैं, दूसरी बात ये कि इस तरह का बयान दिमागी अस्थिरता को दर्शाता है वो भी ये बयान जिसके बारे में दिया गया है वो महिला काफी क्लोज हो.'

मैं मांगता हूं माफी

एक्टर ने आगे कहा- 'एक सभ्य व्यक्ति को हमेशा दूसरों के साथ, खासकर महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए. अगर राम ने वाकई ऐसा कुछ कहा है, तो मैं पूरी इंडस्ट्री की तरफ से ईमानदारी से सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं.' सुधांशु पांडे का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

'राम-लखन' ठीक है तो 'जानकी' पर विवाद क्यों? कोर्ट पहुंची 'जानकी VS स्टेट ऑफ केरला' फिल्म, सेंसर बोर्ड को लगाई फटकार

क्या कहा था राम कपूर ने ऐसा?

दरअसल, राम कपूर की सीरीज जियो हॉस्टार पर स्ट्रीम हुई है. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मार्केटिंग टीम और टीम के सदस्यों के साथ बुरा बर्ताव किया था. जिसके बाद उन्हें सीरीज के प्रमोशन से दूर रहने को कहा गया. जिसके बाद इसका प्रमोशन सिर्फ मोना सिंह ने किया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

राम कपूर की सफाई

इन आरोपों के बाद राम कपूर ने ई टाइम्स से बात करते हुए सफाई भी दी. एक्टर ने कहा- 'मुझ पर जो भी आरोप लगे हैं वो सब मैंने कहा है मैं दोषी हूं. लेकिन अपने बचाव में ये कहना चाहता हूं कि जब मैं ऐसे लोगों के बीच होता हूं जिनके साथ मैं कंफर्टेबल महसूस करता हूं तो मैं खुद को बिंदास बना लेता हूं.जो मुझे जानते हैं जिनके साथ मैंने काम किया है वो मुझे जानते हैं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.'

Read More
{}{}