trendingNow12816060
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'वो काम के बदले सेक्शुअल फेवर...''अनुपमा' फेम वनराज शाह का कास्टिंग काउच पर शॉकिंग खुलासा, फिल्म मेकर ने की थी ऐसी डिमांड

Anupamaa के वनराज शाह ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इन्होंने बताया कि कास्टिंग काउच का वो भी शिकार हो चुके हैं. ये ऑफर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन फिल्म मेकर ने दिया था.

सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे
Shipra Saxena|Updated: Jun 25, 2025, 06:41 PM IST
Share

Sudhanshu Pandey Casting Couch: 'अनुपमा' शो से लोगों के घर-घर वनराज शाह के नाम से मशहूर एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने बताया कि वो भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं. खास बात है कि जिस नामचीन हस्ती ने उन्हें समझौता करने का ऑफर दिया था वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का दिग्गज फिल्म मेकर था. एक्टर का ये कुबूल नामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

रोल के बदले समझौते का ऑफर

सुधांशु पांडे ने Gallata India से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया. एक्टर ने कहा किए जाने माने फिल्म मेकर ने काम के बदले सेक्शुअल फेवर की डिमांड की थी. एक्टर ने कबा- 'हां, मैंने कास्टिंग काउच फेस किया है. एक फेमस फिल्म मेकर ने काम का ऑफर दिया था. फिलहाल, वो अब इस दुनिया में नहीं है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मुझे वो रोल समझौते के बदले ऑफर कर रहे थे.'

कर दिया था मना

एक्टर ने कहा कि 'मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है कि वो मेरे सामने एक प्रस्ताव रख रहे थे जो काफी लोग देते थे. आप इसे स्वीकार करते हो या फिर नहीं ये आप पर डिपेंड करता है. मैं किसी के ईगो को सेटिस्फाइड करने नहीं आया था. मैं इस तरह के ऑफर को बड़े ही आराम से ये कहकर ठुकरा देता था कि मैं तैयार नहीं हूं. अगर कोई मिसबिहेव करता तो मैं थप्पड़ मार देता. हां,अगर कोई मुझे फोर्स करता तो मुझे गुस्सा आता. ये तो आम है. बस आपको ये देखना है कि क्या सही है और आप उसके लिए खड़े हो.'

5 साल बाद टीवी पर लौट रहीं 'खिचड़ी' की जयश्री, शरद केलकर के शो से है कमबैक

इस शो में आए नजर

स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में सुधांशु ने यंग जनरेशन के ऊपर अपना गुस्सा निकाला. 'आजकल के जनरेशन के लोग इस तरह के कंटेंट से खुद को जोड़ नहीं पाते हैं और किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाते.' वर्कफ्रंट की बात करें तो वो करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आए. 

Read More
{}{}