Madalsa Sharma Anupamaa Serial: अनुपमा सीरियल के मेकर्स कहानी में एक बाद एक ट्विस्ट लाकर ऑडियंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अनुपमा में हाल ही में लीप देखने को मिला है, जिसके बाद वनराज शाह पैसे वाला हो गया है और अनुपमा एक वृद्ध आश्रम में रह रही है. लीप के बाद एक-एक कई पुराने एक्टर्स की शो में वापसी हो रही है, वहीं काव्या का किरदार निभाने वालीं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) कुछ गायब-सी नजर आ रही हैं. ऐसे में सीरियल के फैंस को चिंता हो गई है कि कहीं मदालसा ने सीरियल छोड़ तो नहीं दिया. जिसका जवाब मदालसा ने खुद लेटेस्ट इंटरव्यू में दिया है.
क्या मदालसा शर्मा ने छोड़ा अनुपमा?
अनुपमा में काव्या का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Anupamaa) ने हाल ही में इंडिया फोरम को इंटरव्यू दिया है. जहां मदालसा ने बताया कि उन्होंने अनुपमा छोड़ा नहीं है और मेकर्स कुछ सस्पेंस बना रहे हैं. मदालसा ने साथ ही बताया- 'नहीं, मैं बिल्कुल भी शो नहीं छोड़ रही हूं. काव्या पूरी तरह से अनुपमा का हिस्सा है. काव्या अभी भी शो का हिस्सा इसलिए नहीं हैं क्योंकि मेकर्स थोड़ा सस्पेंस बिल्ड कर रहे हैं. अभी मैं ज्यादा तो नहीं बता सकती लेकिन काव्या जल्द ही बहुद दमदार अंदाज में वापसी करेगी.'
अनुपमा की कहानी में फैंस को बड़े ट्विस्ट का इंतजार
अनुपमा सीरियल (Anupamaa Serial) में फिलहाल अनु, अनुज की याददाश्त वापिस लाने की कोशिश कर रही है, जिससे वह आद्या को ढूंढ सके. वहीं वनराज एक के बाद एक अनुपमा की राह में रोढ़े बिछाने की कोशिश कर रहा है. सीरियल में फिलहाल देखने को मिल रहा है कि किंजल, शाह हाउस की नई अनुपमा बन गई है. और वहीं डिंपल पैसा आने के बाद एक बार फिर बदल गई है और वह टीटू को भी सीरियसली नहीं लेती है. ऐसे में फैंस को अनुपमा में अब एक बड़े ट्विस्ट का इंतजार कर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.