trendingNow12069288
Hindi News >>टीवी
Advertisement

18 घंटे काम करने वाली कंट्रोवर्सी पर 'अनुपमा' के प्रोड्यूसर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, टीवी स्टार्स को बताया बॉलीवुड सितारों से बड़ा

Anupamaa producer Comment: 'अनुपमा' प्रोड्यूसर राजन शाही का बयान इन दिनों वायरल हो रहा है. उन्होंने टीवी जगत में काम करने वाले सितारों को बॉलीवुड स्टार्स से भी बड़ा बता दिया है. आइए जानते हैं उनके पूरे स्टेटमेंट के बारे में. 
 

18 घंटे काम करने वाली कंट्रोवर्सी पर 'अनुपमा' के प्रोड्यूसर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, टीवी स्टार्स को बताया बॉलीवुड सितारों से बड़ा
Geetu Katyal|Updated: Jan 20, 2024, 06:06 PM IST
Share

Anupamaa producer Comment: समय के साथ स्टार्स की डेफिनेशन में बहुत बदलाव आए हैं. आज टीवी पर काम करने वाले सितारों को भी हर तरह के बराबरी मिलती है. जबकि पहले ऐसा नहीं हुआ करता था. हाल ही में टीवी के पॉपुलर सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही ने टीवी इंडस्ट्री और उसमें काम करने वाले सितारों के बारे में बात की. आइए जानते हैं उन्होंने इस बातचीत के दौरान क्या कहा. 

ये था राजन शाही का पहला डेली सोप

इंडीयन एक्सप्रेस से बात करते हुए राजन शाही कहते हैं, "जस्सी जैसी कोई नहीं मेरा पहला डेली सोप था. इस शो पर मैंने डेढ़ साल तक काम किया. फिर 18 से 19 शो किए. 2007 में मैंने 'सपना बाबुल का: बिदाई' से निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की. मैंने फिल्मों में भी कदम रखा लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई."

अनुपमा शो को बताया ट्रेंडसेटर

इसी बातचीत के दौरान प्रोड्यूसर अनुपमा शो पर भी बोलते हैं. उन्होंने शो को ट्रेंडसेटर बताते हुए कहा, "जब हर कोई कह रहा था कि कोविड के बाद टीवी खत्म हो गया है, उस वक्त अनुपमा शो आया. अनुपमा को आज लगभग 4 साल पूरे हो गए हैं. डेली सोप को लंबा चलाना पड़ता है क्योंकि इसमें ज्यादा निवेश करना पड़ता है." इसके बाद वो आगे कहते हैं, "अनुपमा एक ऐतिहासिक शो बन गया है, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है." 

बॉलीवुड सितारों से बड़े हैं टीवी स्टार्स 

राजन शाही कहते हैं, “टीवी कलाकार बड़े फिल्मी सितारों से बड़े हैं. उनकी दर्शक संख्या अविश्वसनीय है. मोदी जी ने वोकल फॉर लोकल के लिए अनुपमा के साथ एक विशेष अभियान चलाया. यह हमारी शो की रिच को दिखाता है." 

18 घंटे की शूटिंग पर दिया ये बयान 

कुछ समय पहले कंट्रोवर्सी हुई थी, जिसके बाद यह सामने आया था कि वो अपनी स्टार कास्ट से 18 घंटे काम करते हैं. इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, " मेरी अभिनेताओं के साथ लड़ाई हुई है, लेकिन मुझे लगता है ऐसा शो की वजह से कभी नहीं हुआ. यह एक क्रिएटिव क्षेत्र है. एक गलत धारणा है कि बहुत सितारे 18 घंटे तक शूटिंग करते हैं. "

Read More
{}{}