trendingNow12842748
Hindi News >>टीवी
Advertisement

TRP के लिए सब कुछ, वनराज शाह की 'अनुपमा' में वापसी? सुधांशु पांडे को रिप्लेस कर सकता है ये एक्टर

Anupamaa सीरियल को लेकर बड़ी खबर हैं. ऐसे खबरें आ रही हैं कि अनुपमा में एक बार फिर से वनराज शाह की वापसी हो रही है. लेकिन इस बार वनराज बनकर कोई और आ रहा है. अब इसे लेकर रोनित रॉय ने चुप्पी तोड़ी.  

अनुपमा में क्या फिर लौटेगा वनराज?
अनुपमा में क्या फिर लौटेगा वनराज?
Shipra Saxena|Updated: Jul 16, 2025, 05:20 PM IST
Share

Anupamaa Vanraj Back: 'अनुपमा' की गिरती टीआरपी ने मेकर्स के होश उड़ा दिए हैं. पिछले हफ्ते ये सीरियल नंबर 3 पर था. ऐसे में कहानी को और मजबूत करने और फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए ऐसी खबरें आ रही है कि इस शो में वनराज शाह की फिर से वापसी हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में सुधांशु पांडे की जगह रोनित रॉय का नाम चर्चा में है. ऐसे में एक्टर ने इन खबरों के पीछे का सच बताया.

रोनित रॉय ने तोड़ी चुप्पी

रोनित रॉय ने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा कि फिलहाल इस पर कोई कमेंट नहीं. वहीं पिंकविला से बात करते हुए कहा कि ये सिर्फ अफवाह है. हालांकि इसे लेकर ना तो शो के मेकर्स और ना ही कास्टिंग डायरेक्टर की तरफ से कोई बयान आया है.खास बात है वनराज के किरदार के अलावा शो में अनुज कपाड़िया के रोल की भी वापसी की खबरें लगातार आ रही हैं. लेकिन, इसे लेकर भी कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.

 

 

 

शरद-निहारिका ने दिल्ली में जमकर की मस्ती, परांठे वाली गली से लेकर कुल्हड़ वाली चाय तक का लिया मजा

क्या चल रहा 'अनुपमा' में?

'अनुपमा' सीरियल में इन दिनों आर्यन की मौत के बाद अनु की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. वो अकेले मुबई में रहने लगी है. जहां पर एक डांस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. जिसे जीतने के बाद वो एक शख्स की मदद करेगी.इधर राही अपनी मां मां से अभी भी नफरत करती है. आपको बता दें, नंबर 1 पर रहने वाले राजन शाही के शो 'अनुपमा' की गिरती टीआरपी मेकर्स को परेशान कर रही है. जिसकी वजह एकता कपूर का आने वाला शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' भी है. इस शो के पहले सीजन ने टीआरपी पर कई साल पहले कई साल तक कब्जा जमाया हुआ था.इस शो के दूसरे पार्ट के रिटर्न का असर भी 'अनुपमा' पर पड़ सकता है.

 

 

 

Read More
{}{}