Bigg Boss OTT 3: जैसे-जैसे 'बिग बॉस ओटीटी 3' फिनाले के करीब आ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक को पायल मलिक के सेपरेशन वाले फैसले के बारे में जानकारी दी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान मलिक और कृतिका मलिक को बताया कि कैसे पायल मलिक उनसे अलग होने पर विचार कर रही हैं. जब अरमान से पूछा गया कि क्या वह पायल या कृतिका में से चुनेंगे?
इस सवाल का जवाब देते हुए अरमान मलिक (Armaan Malik) ने कहा, ''भगवान भी नीचे आ जाएगा तो हमारा रिश्ता खराब नहीं होगा.'' उन्होंने कहा कि एक बार जब वह और कृतिका 'बिग बॉस' के घर से बाहर निकलेंगे, तो हर कोई उन्हें और पायल को एक साथ रहते हुए देखेगा.
'भाई अकेले जाने को तैयार नहीं, कमरे में भूत है', शहनाज गिल ने सुनाया डराने वाला किस्सा
'यह रिश्ता सच्चा है और इसमें कोई धोखा नहीं है'
यह भी कहा गया कि अरमान, कृतिका (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) की कॉम्प्लिकेटिड सिचुएशसन सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने के लिए है. जब अरमान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'यह रिश्ता सच्चा है और इसमें कोई धोखा नहीं है.' अरमान पर नेशनल टेलीविजन पर पोलीगेमी को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा था. इसका जवाब देते हुए अरमान मलिक ने तर्क दिया कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब है और उनमें अपनी शादियों को स्वीकार करने की हिम्मत है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं, जो समान स्थिति में हैं. अरमान ने बताया कि उनकी पत्नियां उनके रिश्ते को स्वीकार करती हैं, इसलिए उन्हें दुनिया की परवाह नहीं है.
अरमान मलिक को है पायल पर पूरा भरोसा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सना मकबुल और नैजी से बात करते हुए अरमान मलिक ने कहा कि उन्हें पायल पर भरोसा है और जानते हैं कि वे कभी अलग नहीं होंगे. कृतिका मलिक ने पायल मलिक को धोखा देने के आरोपों पर भी बात की और कहा, "मैं पिछले 7 सालों से ये कमेंट सुन रही हूं." रणवीर शौरी से बात करते हुए अरमान मलिक ने पायल और कृतिका के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और कहा कि उनके बीच अच्छी 'समझदारी' है.
स्टाइलिश ब्लाउज, ब्लैक खूबसूरत लहंगा, 50 साल की उम्र मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर ढाया कहर
शो नहीं जीतना चाहते अरमान मलिक
इस बारे में बात करते हुए अरमान मलिक ने कहा कि वह शो जीतना नहीं चाहते, क्योंकि लोग उन पर युवाओं को गलत संदेश भेजने का आरोप लगा सकते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि वह नॉमिनेट होकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर से बाहर जाना चाहते हैं और ट्रॉफी नहीं चाहते. अरमान ने उन सवालों को लेकर भी निराशा व्यक्त की, जो उनसे पूछे गए थे. बाद में देखा गया कि कृतिका अकेले बैठकर फूट-फूटकर रोती हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.