trendingNow12362770
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Bigg Boss OTT 3 में पत्नी कृतिका को सपोर्ट नहीं कर रहे अरमान मलिक? चाहते हैं ये शख्स जीते ट्रॉफी

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के इविक्शन के बाद 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अब ट्रॉफी के लिए सना मकबुल, साई केतन रॉव, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और नेजी के बीच टक्कर है. इस बीच बेघर होने के बाद अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका का सपोर्ट ना करके इस शख्स को बिग बॉस की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं.  

इस शख्स को Bigg Boss OTT 3 जीतते देखना चाहते हैं अरमान मलिक?
इस शख्स को Bigg Boss OTT 3 जीतते देखना चाहते हैं अरमान मलिक?
Mridula Bhardwaj|Updated: Aug 01, 2024, 10:49 AM IST
Share

Bigg Boss OTT 3: फेमस यूट्यूहर अरमान मलिक 'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर निकलने के बाद बुधवार रात, 31 जुलाई को पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे. अरमान मलिक इस सीजन के सबसे विवादास्पद कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं. अरमान मलिक बिग बॉस द्वारा उनके इविक्शन के ऐलान के बाद मंगलवार को लवकेश कटारिया के साथ शो से बाहर चले गए. शो से बाहर आने के बाद अरमान मलिक ने पैपराजी से बात की और बताया कि वह शो का विनर किसे देखना चाहते हैं. 

सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अरमान मलिक (Armaan Malik) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पैपराजी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.  उन्हें बताया गया कि थप्पड़ कांड के बाद उन्हें बाहर नहीं किए जाने से विशाल पांडे (Vishal Pandey) के फैन्स नाराज थे. जब अरमान को बताया गया कि नेटिजन्स उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं, तो उन्होंने विशाल पर कटाक्ष किया और कहा, ''फिर भी हम उसके बाद आए.''

डेटिंग रुमर्स के बीच एक जैसा श्रग पहने नजर आए कृति सेनन और कबीर बाहिया, ग्रीस से शेयर की PHOTOS

कृतिका नहीं, रणवीर शौरी को जीतते हुए देखना चाहते हैं अरमान मलिक
बिग बॉस की जर्नी के बारे में बात करते हुए अरमान मलिक ने कहा, ''मजा आ गया.''अरमान मलिक और लवकेश कटारिया (Lovekesh kataria) के इविक्शन के बाद जो कंटेस्टेंट 'बिग बॉस ओटीटी 3' ट्रॉफी के लिए कंपीट कर रहे हैं. वे हैं - सना मकबुल, साई केतन राव, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और नेजी. जबकि अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) भी शो में हैं, लेकिन फिर भी वह चाहते हैं कि रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ट्रॉफी उठाएं. उन्होंने कहा, ''पैसा उनके लिए कोई मायने नहीं रखता. वह जीत के हकदार हैं. मैं चाहता हूं कि वह ट्रॉफी उठाए.''

प्रेस कॉन्फ्रेस में अरमान मलिक से पूछे गए थे कड़े सवाल
इस बीच शो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने अरमान मलिक से कई कड़े सवाल पूछे थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ दिनों बाद ही अरमान मलिक बिग बॉस के घर से बेघर हो गए. उन्हें पायल के उनसे अलग होने के फैसले के बारे में भी बताया गया था. यूट्यूबर से पूछा गया कि क्या वह पायल या कृतिका को चुनेंगे तो उन्होंने कहा था, ''भगवान भी नीचे आ जाएंगे तो हमारा रिश्ता खराब नहीं होगा.''

'पंचायत' के पहले सीजन में मिली थी 10,000 रुपये सैलरी, तीसरे सीजन के बाद 'बनराकस' ने मुंबई में खरीद लिया अपना घर

2 अगस्त को होगा फिनाले
बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले शुक्रवार 2 अगस्त को होगा. शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. रियलिटी शो के विजेता को 25 लाख रुपये के साथ एक ट्रॉफी मिलेगी.

Read More
{}{}