trendingNow12701003
Hindi News >>टीवी
Advertisement

विवाद के महीनेभर बाद शो पर लौटे रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी ने किया रोस्ट! बोले- ‘प्लीज मेरे आस-पास...’

Ashish Chanchlani: फरवरी में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने कमबैक का ऐलान किया है. उनके इस फैसले के बाद उसी शो में उनके साथ नजर आए यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने उनके पोस्ट पर ऐसे कमेंट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Ashish Chanchlani Roast Ranveer Allahbadia
Ashish Chanchlani Roast Ranveer Allahbadia
Vandana Saini|Updated: Mar 31, 2025, 02:55 PM IST
Share

Ashish Chanchlani Roast Ranveer Allahbadia: फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें BeerBiceps के नाम से भी जाना जाता है, ने विवाद के महीनेभर बाद अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' में रविवार को कमबैक किया. पिछले महीने उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता की प्राइवेट लाइफ पर एक आपत्तिजनक कमेंट किया था, जिसके बाद उनको खूब ट्रोलिंग के साथ-साथ लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. इस मामले में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुईं. 

विवाद के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की और अपने करीबी लोगों का धन्यवाद किया. पहली तस्वीर में वो अपनी टीम और जानने वालों के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में वो अपने लैपटॉप पर काम करते दिखे. उन्होंने अपनी दादी और अपने डॉग के साथ भी एक तस्वीर पोस्ट की. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे अपनों का धन्यवाद, शुक्रिया यूनिवर्स, एक नया चैप्टर शुरू – रिबर्थ'. उनकी इस पोस्ट पर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है. 

रणवीर के पोस्ट पर आ रहे ढेरों कमेंट्स 

उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लव यू, लेकिन अगली बार मेरे आस-पास या मुझसे मिलो तो कृपया जोक्स मत सुनाना'. कॉमेडियन तन्मय भट्ट, जो रणवीर के करीबी दोस्त हैं, ने भी उनकी पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, 'अच्छा किया, अपनी आखिरी बची हुई ऑडियंस के साथ फोटो खिंचवा ली!'. साथ ही उन्होंने लिखा, 'अगर तुम भी चाहते हो कि बी प्राक का पॉडकास्ट आए, तो इस कमेंट को लाइक करो'. तन्मय ने रणवीर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'मिस किया... (सच में नहीं)'.

फेमस फिल्ममेकर को गिरफ्तार करने आई थी पुलिस, लेकिन शराब पीकर चली गई; बड़ा ही दिलचस्प है ये किस्सा

समय रैना के शो पर दिया था विवादित बयान 

दरअसल, ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में बतौर जज शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया था, 'क्या आप अपने माता-पिता को रोज इंटीमेट होते देखना पसंद करेंगे या इसे रोकने के लिए एक बार खुद शामिल होंगे?'. इस सवाल को सुनकर लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. रणवीर के इस बयान पर न सिर्फ दर्शक नाराज हुए, बल्कि इस पर कानूनी कार्रवाई भी हुई. 

शो के जजों पर दर्ज हुई थी FIR 

रणवीर, समय रैना और बाकी जजों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई. इस एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा भी मौजूद थे, जिनका नाम भी इस केस में आया. बढ़ते विरोध को देखते हुए रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हालांकि, माफी के बावजूद विवाद थमा नहीं और लोगों ने उनकी आलोचना जारी रखी.

रणवीर अल्लाहबादिया ने महीनेभर बाद किया कमबैक

वहीं, समय रैना ने India’s Got Latent के विवादित एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया था. वहीं, अब रणवीर अल्लाहबादिया ने इस विवाद से आगे बढ़ते हुए अपने पॉडकास्ट The Ranveer Show पर वापसी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार और दोस्तों का धन्यवाद किया और इसे एक नए सफर की शुरुआत बताया. हालांकि, उनकी वापसी के बाद भी सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कमेंट्स जारी हैं. 

Read More
{}{}