trendingNow12724900'बददिमाग' बोले जाने पर रुबीना दिलैक के पति पर फूटा Asim Riaz का गुस्सा, कहा- 'ये तुम्हारा वाट्सएप ग्रुप नहीं...'
रियलिटी शो में रुबीना दिलैक संग बदतमीजी करने पर असीम रियाज को लेकर अभिनव शुक्ला ने खूब ताने मारे थे. अब असीम ने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करके अपनी भड़ास निकाली है.
असीम रियाज ने अभिनव शुक्ला पर निकाली अपनी भड़ास
Garima Singh|Updated: Apr 21, 2025, 08:54 AM ISTAsim Riaz Latest Post: रियलिटी शो में रुबीना दिलैक संग बदतमीजी करने पर असीम रियाज को लेकर अभिनव शुक्ला ने खूब ताने मारे थे. अब असीम ने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करके अपनी भड़ास निकाली है.
- Asim Riaz on Abhinav Shukla Comment: कहते हैं कि जिस शख्स ने अपने गुस्से पर काबू कर लिया उसकी जिंदगी की आधी परेशानियां तो ऐसी ही दूर हो जाती हैं. 'बिग बॉस' फेम असीम रियाज इन दिनों अपने गुस्से की वजह से ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी गुस्से के चलते उन्हें एक नहीं बल्कि 2-2 शो से बाहर निकाला गया है. हाल ही में उन्हें रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इस शो में असीम और रुबीना दिलैक के बीच खूब लड़ाई हुई थी. इस दौरान असीम रियाज अपना आपा खोते दिखे थे और इसके बाद ही उन्हें शो से बाहर किया गया. पत्नी संग की गई बजतमीजी पर टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने अपना गुस्सा असीम पर निकालते हुए उन्हें बददिमाग कह दिया था. इस जुबान-ए-जंग में असीम रियाज कैसे पीछे रह सकते हैं भला? असीम ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके अभिनव को करारा जवाब दिया है.
- असीम रियाज ने दिया अभिनव शुक्ला को जवाब
असीम ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने लिखा है, 'चार जज ने रियल बात कर चुके हैं. तुम्हें किसने इस मामले में कूदने के लिए कहा? अपनी नाक हर जगह घुसाना बंद करो. हीरो बनने की कोशिश मत करो. ये तुम्हारा वाट्सएप ग्रुप का ड्रामा नहीं है. तुम जैसे लोग तभी बोलते हो जब किसी के दम पर तुम्हारे नाम सामने आता है. ये तुम्हारा सीन नहीं था लेकिन फिर भी तुम घुसे.'

- 'मैं उसे फोन नहीं कर सकता', 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को लेकर गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, इशारों-इशारों में खोली पोल?
- अभिनव को मिली धमकी पर क्या बोले असीम?
बता दें कि हाल ही अभिनव शुक्ला ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बिश्नोई गैंग की ओर से मिली धमकी का जिक्र किया था. इस पर असीम रियाज ने चुटकी ली है. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है, 'झूठ में सहानुभूति लेना बंद करो. कोई भी आकर फेक आईडी से कुछ भी लिख सकता है. यहां पर कोई कुछ भी टाइप करता है. बड़े दिलवाले बनो और चुप रहो.' इसी के साथ असीम ने अपनी फिटनेस पर किए गए अभिनव के कमेंट पर भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आगे लिखा है कि इस फिटनेस को पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और जिस एटीट्यूड की बात की गई है वो भी धीरे-धीरे आया है.