Asim Riaz and Rubina Dilaik Fight: 'बिग बॉस 13' के फर्स्ट रनर अप रह चुके असीम रियाज हमेशा गलत वजह से ही सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों असीम रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में नजर आ रहे हैं. शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर लेटेस्ट एपिसोड तक लोगों ने असीम का गुस्सा ही देखा है. अपनी नाक पर हमेशा गुस्सा लेकर घूमने वाले असीम रियाज ने फिर से बदतमीजी कर दी है. बैंटलग्राउंड में इस बार उनकी झड़प किसी मेल कंटेस्टेंट से नहीं बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक से हुई है. जबरदस्त हुई लड़ाई के बाद असीम रियाज ने रुबीना से माफी भी मांगी है.
असीम की बदतमीजी पर रुबीना का करारा जवाब
रुबीना दिलैक और असीम रियाज के बीच टास्क के दौरान ही एक छोटी सी बात पर बहस होती है और इसके बाद मुद्दा इतना गरमाता है कि ये लड़ाई बड़ी हो जाती है. गुस्से में असीम रुबीना से 'आउट' कहते हैं और इसी के साथ वह उन्हें शो में सीरियल जैसी एक्टिंग ना करने की सलाह देते हैं. असीम की ये बात सुनते ही रुबीना गुस्से से तिलमिला जाती हैं और कहती हैं, 'असीम प्लीज वहां मत जाओ.' टास्क के दौरान मौजूद बाकी लोग इस लड़ाई को देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं. इसके बाद शिखर धवन असीम को समझाते हैं कि उन्होंने जिस तरह से रुबीना से बात की है वह सही नहीं है.
Gaurav Khanna ने नई पोस्ट में मारा Anupama फेम रुपाली गांगुली को ताना? कहा- 'तुम मेरी ब्लेसिंग्स को'
असीम ने यूं मानी अपनी गलती
शिखर धवन के समझाने पर असीम रियाज अपनी गलती मान लेते हैं और रुबीना दिलैक से जाकर माफी भी मांगते है. असीम ने इस दौरान रुबीना से कहा, 'रुबीना मुझे माफ कर दो...कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं हैं. गुस्से में मेरे मुंह से वो बात निकल गई थी.' इस पर रुबीना दिलैक भी बड़ा दिल रखते हुए कहती हैं, 'कोई बात नहीं मैं समझ सकती हूं.' बता दें कि बीते दिनों ही इस शो में असीम की लड़ाई रजत दलाल और अभिषेक मल्हान से भी हो चुकी है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.