trendingNow12708553
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Battleground: भरी महफिल में असीम रियाज ने अभिषेक मल्हान संग की गाली गलौज, कहा- 'तेरे जैसे 56...'

रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में असीम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई है. इसी दौरान बिग बॉस फेम असीम रियाज ने खूब गाली गलौज की है.

असीम रियाज ने फिर से की लड़ाई
असीम रियाज ने फिर से की लड़ाई
Garima Singh|Updated: Apr 07, 2025, 11:27 AM IST
Share

Asim Riaz and Abhishek Malhan Fight: टीवी पर तमाम ऐसे रियलिटी शो है जो लड़ाई-झगड़ों के चलते सुर्खियां बटोर चुके हैं. वहीं इसी बीच हाल ही में शुरू हुए 'बैटलग्राउंड' ने भी लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. रुबीना दिलैक समेत इस शो में असीम रियाज, शिखर धवन, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान नजर आ रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में खूब हंगामा हुआ है. दरअसल असीम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच झड़प हुई है और देखते ही देखते ये शो जंग का मैदान बन गया. इस दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हुआ था हंगामा 
'बैटलग्राउंड' के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी असीम रियाज का गुस्सा किसी से नहीं छिपा. मीडिया के सामने ही असीम रियाज ने रजत दलाल को खूब सुनाया और आखिरी में वहां पड़ी चेयर को पटककर चले गए. सामने आए लेटेस्ट वीडियो में अभिषेक मल्हान और असीम रियाज में तीखी बहस होती दिख रही है. दरअसल इस जंग की शुरुआत अभिषेक मल्हान ने ही की. अभिषेक ने सभी के सामने असीम को ललकारते हुए कहा, 'भाई आप तो कम ही बोलो अब क्या पता इस वाले शो को 24 घंटे के अंदर ही छोड़ दो.' बता दें कि इससे पहले असीम ने रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में हिस्सा लिया था. शो में एक टास्क के बाद असीम ने रोहित के साथ बहसबाजी शुरू कर दी थी और सभी के सामने बदतमीजी भी की. इस वाकये के बाद असीम को इस शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. बैटलग्राउंड में अभिषेक मल्हान इसी ओर इशारा करते दिखे. 

 

काफी मजेदार हैं इन 6 टीवी सेलेब्स के निकनेम, टीवी के 'राम' गुरमीत चौधरी को इस नाम से बुलाती है बीवी

असीम रियाज ने कर डाली गाली गलौज 
अभिषेक मल्हान के ललकारते ही असीम रियाज बिदक गए और उन्होंने भरी महफिल में अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. देखते ही देखते असीम रियाज गाली गलौज पर उतर आए. इस दौरान कई लोग बीच बचाव करते दिखे. फिलहाल तो असीम और अभिषेक की लड़ाई पर अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

Read More
{}{}