Abhinav Shukla Reaction On Asim Riaz: ओटीटी का नया-नवेला रियलिटी शो बैटलग्राउंड बैक टू बैक सुर्खियों में रहा है. इस शो के कंटेस्टेंट और बिग बॉस फेम असीम रियाज शुरुआत से ही लाइमलाइट में रहे हैं. शो में कोई भी ऐसा कंटेस्टेंट नहीं बचा जिसके साथ असीम रियाज की लड़ाई ना हुई है. टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ उनकी तू-तू मैं-मैं आए दिन हो जाती थी. हाल ही में असीम एक टास्क के दौरान उनके साथ बदतमीजी करते दिखे थे. इसके बाद मेकर्स ने उन्हें हाल ही में शो से बाहर किया है. अब रुबीना के पति ने असीम रियाज की बदतमीजी पर अपना रिएक्शन दिया है.
रुबीना से असीम ने क्या कहा था?
एक टास्क के दौरान असीम रियाज बेवजह रुबीना से बहस करने लगे थे. इसके बाद रुबीना भी अपना आपा खोती दिखी थी. बात इतनी बढ़ गई कि असीम रियाज ने चिल्लाते हुए उनसे कहा कि ये उनका टीवी सीरियल नहीं है कि वो फालतू की एक्टिंग किए जा रही है. इस पर रुबीना भड़कती हुई थी. हालांकि शिखर धवन के समझाने के बाद असीम ने रुबीना से माफी भी मांगी थी. इस वाकये के बाद रुबीना के फैंस असीम को आड़े हाथों लेते हुए दिखे थे.
अभिनव ने असीम को बताया बददिमाग
हाल ही में 'छोटी बहू' फेम एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला ने यूट्यूब पर अपना नया व्लॉग शेयर किया था. इस दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा कि असीम ने रुबीना के साथ जो किया है उस पर उनका क्या रिएक्शन है? इस पर अभिनव ने लिखा, 'बड़े बड़े डोले शोले...बददिमाग और घटिया एटीट्यूट सही फिटनेस का साइन नहीं है.' अभिनव ने आगे लिखा, 'सही फिटनेस सिर्फ और सिर्फ फिजिकल अपीयरेंस ही नहीं होती है बल्कि सही माइंडसेट और डिसिप्लिन भी होता है.'
पहले भी दिख चुका है असीम का गुस्सा
बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि असीम ने अपना गुस्सा किसी पर उतारा हो. इससे पहले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के दौरान भी वह बदतमीजी करते दिख चुके हैं. असीम ने सभी के सामने शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ बहसबाजी करते हुए बदतमीजी की थी. इसके बाद रोहित ने तुरंत अपने शो से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं बिग बॉस के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी लड़ाई को कौन ही भूल सकता है?
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.