trendingNow12726600
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hai: पति से मौत से पहले ही रिश्ता तोड़ चुकी थीं शुभांगी अत्रे, तलाक की असली वजह चौंका देगी

Shubhangi Atre के पूर्व पति की मौत ने एक्ट्रेस को तोड़ कर रख दिया है. लेकिन क्या आपको पता है इन दोनों के तलाक की असली वजह क्या है. खास बात है कि इन दोनों के तलाक को सिर्फ 2 महीने ही हुए थे.

शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे
शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे
Shipra Saxena|Updated: Apr 22, 2025, 01:47 PM IST
Share

Bhabiji Ghar Par Hain: शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के तलाक लेने के बाद ही एक्स हसबैंड पीयूष पूरे ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इनकी मौत की वजह लंबे वक्त चल रही बीमारी है. ये लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे. एक्स हसबैंड की मौत के बाद शुभांभी टूट गई हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इन दोनों ने शादी के 22 साल बाद तलाक क्यों लिया था.

22 साल बाद लिया तलाक
शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही ये दोनों ने एक प्यारी सी बेटी आशी के पेरेंट्स बनें. हालांकि पीयूष ने शुभांगी का भरपूर साथ दिया था और उनके फेमिस सेलिब्रिटी बनने के सपने को भी साकार कराने में मदद की. इन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी.  

क्या थी तलाक की वजह?

शुभांगी और पीयूष ने तलाक की वजह तो खुलकर नहीं बताई. लेकिन एक्ट्रेस ने बॉम्बे टाइम्स से बात करके अपने इस फैसले को पेनफुल जरूर बताया था. शिवांगी ने उस वक्त तलाक की वजह बताते हुए कहा था- 'यह दर्दनाक था. मैं इस रिश्ते में पूरी तरह से समर्पित थी. समय के साथ, पियूष और मेरे बीच मतभेद पैदा हो गए, जिन्हें सुलझाया नहीं जा सकता था. हालांकि, अब मैं उस शादी से बाहर आ चुकी हूं और मुझे शांति का एहसास हो रहा है. जैसे कि कोई भारी बोझ उतर गया हो. अब मैं अपनी बेटी पर ध्यान देना चाहती हूं और उसे एक खुशहाल और सुरक्षित माहौल देना चाहती हूं.'

बेटी की वजह से नहीं फाइल करना चाहते थे पेपर्स

शिवांगी और  पीयूष का तलाक इसी साल फरवरी में फाइनल हुआ. लेकिन एक इंटरव्यू में शिवांगी ने बताया कि वो बेटी की वजह से तलाक नहीं लेना चाहती थी. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों की मानें तो एक वक्त ऐसा था कि इन दोनों ने अपने रिश्ते को चलाने की खूब कोशिश की. यहां तक कि शादी को दूसरा मौका भी दिया. लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. इन दोनों ने आखिर में फैसला लिया कि दोनों साथ नहीं रह सकते. लेकिन दोनों तलाक की कानूनी प्रकिया नहीं करना चाहते थे. 

'भाबी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के पूर्व पति का निधन, इस साल फरवरी में हुआ था दोनों में तलाक

इन शोज में किया काम

लिहाजा, दोनों अलग हो गए और अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए. दोनों ने तलाक की कार्रवाई इसलिए नहीं की क्योंकि दोनों बेटी को इस मैटर से दूर रखना चाहते थे. दोनों हमेशा कॉर्डियल रहे वो भी बेटी की वजह से. हालांकि बाद में दोनों ने तलाक ले लिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो शुभांगी अत्रे 'कसौटी जिंदगी के', 'कस्तूरी', 'चिड़िया घर' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. लेकिन पॉपुलैरिटी 'भाबी जी घर पर है' सीरियल के अंगूरी भाबी रोल से मिली.

Read More
{}{}