trendingNow12692773
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Asif Sheikh Health: भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग करते हुए बेहोश हुए आसिफ शेख, अस्पताल में हुए एडमिट

भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख सेट पर बेहोश हो गए हैं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अस्पताल में भर्ती हुए आसिफ शेख
अस्पताल में भर्ती हुए आसिफ शेख
Garima Singh|Updated: Mar 24, 2025, 07:40 PM IST
Share

Asif Sheikh Health Update: टीवी के पॉपुलर एक्टर आसिफ शेफ इस वक्त अपनी हेल्थ के चलते सुर्खियों में हैं. एक्टर की तबियत खराब होने की खबरें सामने आ रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो आसिफ शेख एक्शन सीन की शूटिंग करते हुए घायल हो गए हैं. आसिफ देहरादून में भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग कर रहे थे. आसिफ शेख टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण की भूमिका प्ले करने के लिए मशहूर हैं. इस किरदार के चलते आसिफ ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है.

मुंबई में हो रहा है इलाज
टाइम्स नाऊ की की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आसिफ शेख सीरियल भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग कर रहे थे. एक इंटेंस एक्शन सीन को फिल्माते वक्त ही आसिफ की तबियत अचानक बिगड़ी और वह सेट पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया है. इसके बाद उन्हें मुंबई वापस लाया गया है.बता दें कि अभी तक ना ही आसिफ शेख के परिवार ने और ना ही भाबीजी घर पर हैं के मेकर्स ने उनकी हेल्थ पर कोई अपडेट नहीं दिया है. 

 

Anupama: रणदीप राय ने दिखाया टशन, मेकर्स ने शेयर किया वीडियो, कहा, 'IPL से भी ज्यादा धमाकेदार'

फिल्मों में भी काम कर चुके हैं आसिफ 
बता दें कि आसिफ टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. आसिफ शेख ने सुपरहिट शो हम लोग के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. साल 2015 से ही आसिफ शेख टीवी शो भाबीजी घर पर हैं का हिस्सा हैं. शो में वह विभूति नारायण का किरदार निभाते हैं और बीच-बीच में वह कई और कैरेक्टर प्ले करते दिखते हैं. लोगों को आसिफ की कॉमिंग टाइमिंग काफी पसंद है. इन दिनों आसिफ के साथ इस शो में रोहिताश गौड़, विदिशा श्रीवास्तव और शुभांगी अत्रे नजर आती हैं. बता दें कि आसिफ ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. आसिफ को शाहरुख खान की यस बॉस, अग्नि प्रेम, करण अर्जुन और सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान समेत कई फिल्मों में अहम रोल निभाते हुए देखा गया है.

Read More
{}{}