trendingNow12726038
Hindi News >>टीवी
Advertisement

एक्स हसबैंड के निधन से टूटीं 'भाबीजी घर पर हैं' एक्ट्रेस Shubhangi Atre, कहा- 'अभी मुझे थोड़ा...'

Shubhangi Atre Ex Husband Death: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष परे का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष लंबे समय से लिवर संबधित बीमारी से जूझ रहे थे. 

शुभांगी अत्रे के पति ने ली अंतिम सांस
शुभांगी अत्रे के पति ने ली अंतिम सांस
Garima Singh|Updated: Apr 22, 2025, 10:16 AM IST
Share

 Piyush Poorey Death​: टीवी के चर्चित कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के कलाकारों को तो जैसे बुरी नजर ही लग गई है. बीते कुछ हफ्ते पहले ही इस शो के राइटर मनोज संतोषी के निधन की खबर सामने आई थी. इसी बीच शो में विभूति नारायण मिश्रा का रोल निभाने वाले कलाकार आसिफ शेफ की तबियत काफी बिगड़ गई थी. वहीं अब शो की लीड एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को लेकर बुरी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे अब इस दुनिया में नहीं रहे. पीयूष लंबे समय से लिवर संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे.

पीयूष पूरे को थी ये बीमारी 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष पूरे बीते कुछ समय से लिवर सिरोसिस नाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे. इसी बीमारी के चलते लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था लेकिन आखिरकार वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते-लड़ते हार गए. शुभांगी के फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें हिम्मत देने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें इस मुश्किल घड़ी में डटकर खड़े रहने के लिए कह रहे हैं.

सदमे में हैं शुभांगी अत्रे
एक्स हसबैंड के निधन से शुभांगी अत्रे को गहरा सदमा लगा है. एक्ट्रेस ने अपने शुभचिंतकों को इस मुश्किल घड़ी में उन्हें समझने के लिए शुक्रिया अदा किया है. एक्ट्रेस ने कहा है, 'इस मुश्किल घड़ी में मेरे लिए आपका सोचना...यहीं मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे थोड़ा सा समय दीजिए ताकि मैं इस बारे में बात कर सकूं.' बता दें कि टीओआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शुभांगी और पीयूष में लंबे समय से बातचीत बंद थी लेकिन उनके निधन की खबर सुनकर वो आहत है. बीते रविवार को ही शुभांगी ने अपने शो की शूटिंग शुरू की है.

 

इसी साल हुआ था शुभांगी और पीयूष का तलाक 
शुभांगी और पीयूष की शादी को 22 साल हो चुके थे और इसी साल दोनों का तलाक हुआ था. एक्ट्रेस ने साल 2003 में पीयूष संग सात फेरे लिए थे. पीयूष से शुभांगी को एक बेटी है. शुभांगी ने जब अपने तलाक की खबर शेयर की थी तो हर कोई हैरान हुआ था. उस दौरान शुभांगी ने बस इतना ही कहा था कि उन्होंने और पीयूष ने इस शादी को बचाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था. वर्कफ्रंट की बात करें तो शुभांगी ने 'भाबीजी घर पर हैं' के अलावा 'चिड़िया घर', 'कस्तूरी' और 'दो हंसों का जोड़ा' जैसे शोज में अहम रोल प्ले किया था. वहीं पीयूष पूरे डिजिटल मार्केटिंग के पेशे से जुड़े थे. 

Read More
{}{}