Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ब्रेकअप के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने टीवी सीरियल 'उड़ारियां' में तेजो बनकर काफी दर्शकों का दिल जीता था. हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी ने अंकित गुप्ता को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था और दोनों अपकमिंग सीरियल को भी साथ करने से पीछे हट गए थे. अब हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मिस्ट्री मैन संग नजर आ रही हैं. उनके इस एक वीडियो से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
प्रियंका चाहर चौधरी का एक पार्टी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो एक क्लब की है, जहां वह मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. वीडियो में दोनों म्यूजिक एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस फोन से वीडियो बनाती भी दिखाई दे रही हैं. हालांकि इसके वायरल होने के बाद लोगों ने प्रियंका को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये शख्स कौन हैं.
#PriyankaChaharChoudhary you are literally the worst. I regret supporting you.Literally cheating on someone who truly cared about you? Itna victim card kis liye? Ek month hua nhi priyankit end hue and you are kissing another guy? Bro are you mad? pic.twitter.com/XH06zenGMr pic.twitter.com/YlCDGjGM96
— (@evileyesoff_) May 12, 2025
लोग प्रियंका को कर रहे ट्रोल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग प्रियंका को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि 'सिर से पैर तक नकली महिला. दूसरे यूजर ने लिखा कि 'प्रियंका अंकित के ब्रेकअप का यही कारण है. प्रियंका ने इसके लिए अंकित को छोड़ा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'प्रियंका तुम्हें शर्म आनी चाहिए. अंकित को तुमने अंकित को धोखा दिया है.'
एक-दूसरे को किया अनफॉलो
बता दें कि प्रियंका का ये वीडियो उस वक्त सामने आया है, जब अंकित और प्रियंका की अलग होने की खबरें सामने आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया हैं. दरअसल, प्रियंका और अंकित की जोड़ी को फैंस ने बिग बॉस में काफी पसंद किया था. इस रियलिटी शो के बाद ही इन दोनों ने डेटिंग रूमर्स फैलने शुरू हुए थे. जिसके कुछ समय बाद इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया था. दोनों एक-दूसरे को केवल अच्छा दोस्त बताते थे. ब्रेकअप की खबरों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.