trendingNow11420749
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Bigg Boss 16: प्रियंका और अंकित का रिश्ता नहीं ले पा रहा ‘उड़ारी’, बोलीं एक्ट्रेस- ‘2 सालों से झेल रही हूं’

Bigg Boss 16 Priyanka Chahar: बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता ने साथ एंट्री ली थी तब हर किसी को लगा था कि दोनों मिलकर घरवालों के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे. लेकिन अब इनका रिश्ता ही घर में आ रहीं चुनौतियों के आगे हारता जा रहा है. 

फोटो - सोशल मीडिया
फोटो - सोशल मीडिया
Zee News Desk|Updated: Nov 01, 2022, 10:01 PM IST
Share

Priyanka Chahar and Ankit Gupta: बिग बॉस 16 में उड़ारियां फेम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने साथ एंट्री ली है. दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं, समझते हैं. ऐसे में ये एक दूसरे के लिए प्लस प्वाइंट से कम नहीं हैं. हालांकि घर में दोनों का खेल खेलने का अंदाज एक दूसरे से बिल्कुल ही अलग है. जहां प्रियंका हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं फिर चाहे किसी को पसंद हो या ना हो तो वहीं अंकित की आवाज घर में बमुश्किल ही सुनाई देती है. हालांकि इस वजह से उन्हें कई बार सलमान खान की फटकार भी पड़ चुकी हैं. खैर, चाहे कुछ भी हुआ हो लेकिन ये दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई दिए. लेकिन अब लगता है कि घर में इनका रिश्ता भी नाजुक दौर से गुजर रहा है.

प्रियंका और अंकित के बीच मनमुटाव
अब तक अंकित के लिए हर तरह से ढाल बनती आ रहीं प्रियंका थोड़ी अपसेट दिख रही हैं. साजिद खान के साथ बैठकर दोनों बातचीत कर रहे थे तभी इनके बीच का मनमुटाव भी जगजाहिर हो गया. किसी बात को लेकर प्रियंका ने नाराजगी जाहिर की है और साथ ही वो ये भी कहती सुनाई दीं कि वो अंकित को 2 साल से झेल रही हैं. ये सुनकर अंकित भी गुस्सा हो जाते हैं और इस तरह दोनों के बीच भी दूरियां आती नजर आ रही हैं. अगर वाकई इन बातों में जरा भी सच्चाई है तो बिग बॉस के घर में ये दोनों के लिए ही अच्छा नहीं है. दोनों ने भले ही अभी तक ऑफिशियली रिश्ते का ऐलान ना किया हो लेकिन इनकी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग से साफ है कि दोनों डेट कर रहे हैं.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं प्रियंका
इस वक्त घर की मजबूत कंटेस्टेंट की बात करें तो प्रियंका का नाम लिस्ट में जरूर शामिल होगा. घर के हर मुद्दे में शामिल होना, टास्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना. अपनी बात को दमदार अंदाज में रखना. ये तमाम बातें प्रियंका को जीत का मजबूत दावेदार बना रही हैं. हालांकि घर में हर दूसरे शख्स के साथ उनका विवाद भी देखने को मिल रहा है लेकिन प्रियंका अपने खेल को शानदार अंदाज में खेल रही हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}