trendingNow12261484
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'या अल्लाह मौत दे दे...' 'बिग बॉस 16' विनर एमसी स्टैन के इस पोस्ट से मचा हाहाकार, आखिर क्या हो गया ऐसा?

Bigg Boss 16 विनर एमसी स्टैन के लेटेस्ट पोस्च ने हड़कंप मचा दिया है. इस पोस्ट में स्टैन ने 5 ऐसे शब्द लिख दिए जिसके बाद फैंस परेशान हो गए. आप भी पढ़िए आखिर स्टैन ने ऐसा क्या लिखा कि बवाल ही मच गया.

एमसी स्टैन
एमसी स्टैन
Shipra Saxena|Updated: May 24, 2024, 01:16 PM IST
Share

Bigg Boss 16 winner MC Stan: ब्रेकअप के बाद 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) विनर और मशहूर रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) ने ऐसा पोस्ट लिखा है जिसने फैंस की नीदें उड़ा दी है. इस पोस्ट में एमसी स्टैन अल्लाह से मौत मांग रहे हैं. स्टैन का ये पोस्ट उस वक्त आया है जब उनका कुछ दिन पहले ब्रेकअप हुआ था. ऐसे में स्टैन के इस पोस्ट से फैंस हैरान है और समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनके रैपर को हुआ क्या है. 

अल्लाह बस मौत दे दे
'बिग बॉस' विनर बनकर एमसी स्टैन छा गए थे. लेकिन अचानक इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने ऐसे 5 शब्द लिखे जिससे हाहाकार मच गया. हालांकि स्टैन ने ऐसा क्यों किया या फिर उनके दिमाग में ऐसा क्या चल रहा कि किसी को इस बात की खबर नहीं है. स्टैन ने जो 5 शब्द लिखे वो हैं- 'या अल्लाह बस मौत दे दे.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MC STΔN  (@m___c___stan)

फिरोज खान की मौत से टूटे 'भाबी जी घर पर हैं' के आसिफ शेख, बोले- मानसिक रूप से थे परेशान, 4-5 दिन पहले...

पोस्ट से मचा तहलका
एमसी स्टैन ने इन 5 शब्दों के अलावा तो कुछ नहीं लिखा लेकिन पोस्ट के वायरल होते ही तहलका मच गया. हालांकि कई लोग सोशल मीडिया पर स्टैन के पोस्ट को उनके ब्रेकअप से जोड़कर देख लरहे हैं. कुछ दिन पहले स्टैन ने पोस्ट लिखा था- 'मैं रैपिंग छोड़ने जा रहा हूं.' लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया था और इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- 'ब्रेकअप, जब कोई आपको नजरअंदाज करे या आपको हल्के में लेने लगे, तब आपके सबसे मजबूत इमोशंस भी खत्म हो जाते हैं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MC STΔN (@m___c___stan)

पर्सनल लाइफ का तमाशा बनने पर भड़कीं शिवांगी जोशी, बोलीं- 'यह ह्यूमन नहीं है...'

10.9 मिलियन फॉलोअर्स
एमसी स्टैन की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. इनके सोशल मीडिया पर 10.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एससी स्टैन की पॉपुलैरिटी में और ज्यादा इजाफा तब हुआ जब वो 'बिग बॉस' में आए थे. शो में उनके गेम को हर किसी ने पसंद किया. जिसके बाद वो 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी जीत गए.

 

Read More
{}{}