'बिग बॉस 17' के फिनाले में चंद दिन बाकी है. रविवार को साफ हो जाएगा कि कौन इस सीजन का विनर होगा. मुनव्वर के समर्थन में अब रैपर बादशाह खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि 'वह जीतेंगे'. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, म्यूजिक किंग ने शो में मुनव्वर की जर्नी का सपोर्ट किया. साथ ही फैंस को वोट करने की अपील भी की.
बादशाह ने कहा, 'सभी को नमस्कार, मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता, लेकिन यह मेरे भाई के बारे में है. तो आप 'बिग बॉस' को जरूर फॉलो करते होंगे. वहां पर मेरा भाई है मुनव्वर, और अगर आपको लगता है कि वह शो जीतने का हकदार है तो कृपया उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, और यदि आप शो को फॉलो नहीं करते है तो भी लिंक पर क्लिक करें और उसके लिए वोट करें.'
Rap ke BASHAH comes in support of #MunawarFaruqui https://t.co/kMMHTm4S5Q
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 25, 2024
बादशाह ने किया मुनव्वर को सपोर्ट
रैपर बादशाह ने मुनव्वर के प्रति अपना समर्थन दिखाया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, "वैसे तो मुझे कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन 'बिग बॉस' में मुनव्वर ही जीतेगा. वोट करो, वोटिंग लिंक यहां है, क्योंकि ट्रॉफी तो...पता ही है.
कौन-कौन हैं टॉप 5 में
मालूम हो, Bigg Boss सीजन 17 अब रविवार के बाद खत्म हो जाएगा. सलमान खान ही ग्रैंड फिनाले पर इस शाम को होस्ट करेंगे. मुनव्वर के अलावा अरुण महाशेट्टी , मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे फाइनलिस्ट हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.