trendingNow12053030
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Bigg Boss 17 Promo: 86 दिन बाद फूल सी बेटी को देख नहीं थमे अरुण की आंखों से आंसू, नन्हें कदमों से खिलखिला उठा पूरा घर


Bigg Boss 17 Promo Arun Mashetty: 'बिग बॉस 17' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ चुका है. जहां अरुण की पत्नी और बेटी की झलक देखने को मिली है. अरुण नन्ही बेटी को मिलकर खुद पर काबू नहीं रख पाते और जोर जोर से रोने लगते हैं. आइए दिखाते हैं शो का प्रोमो.  

बिग बॉस 17 प्रोमो अरुण माशेट्टी बेटी पत्नी
बिग बॉस 17 प्रोमो अरुण माशेट्टी बेटी पत्नी
Varsha|Updated: Jan 10, 2024, 04:22 PM IST
Share

'बिग बॉस 17' देखने वाले दर्शकों के लिए आज का यानी 10 जनवरी 2024 का एपिसोड बेहद खास होने वाला है. जहां कंटेस्टेंट्स करीब 86 दिन के बाद अपने घरवालों से मिलेंगे. सभी अपने परिवारवालों को देखकर इमोशनल हो जाएंगे. जहां एक ओर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां आएंगी तो वहीं अरुण माहशेट्टी को डबल धमाका मिलेगा. जब उनकी पत्नी और बेटी उन्हें शो में आकर सरप्राइज देंगी. अब 'बिग बॉस 17' का ऑफिशियल प्रोमो भी रिलीज हो गया है जहां अरुण अपने परिवार से मिलते और रोते नजर आ रहे हैं.

लाजमी है कि अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty) के लिए ये पल काफी इमोशनल होगा. जब वह कई दिन बाद अपनी नन्ही गुड़ियां से मिलेंगे. जी हां, अरुण की वाइफ पहले ही शो में आ जाती हैं और फिर कुछ देर बाद उनकी बेटी की एंट्री होती है. बेटी को देखते ही अरुण की आंखों से आंसू नहीं थमते हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

'बिग बॉस 17' प्रोमो (Bigg Boss 17)
'बिग बॉस 17' का ऑफिशियल प्रोमो सामने आया है. जहां अरुण की बेटी को दिखाया गया है. जब नन्ही गुड़िया घर में आती हैं तो बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को फ्रीज कर देते हैं. ऐसे में अरुण की पत्नी मनक बेटी को लेने के लिए दौड़ती हैं. बेटी को देख अरुण भी आपा खो देते हैं और कुछ देर के लिए भूल जाते हैं कि बिग बॉस ने उन्हें टास्क दिया है.

नन्ही बेटी को देख रोने लगे अरुण
फिर कुछ देर बाद बिग बॉस सभी घरवालों को रिलीज करते हैं. तब अरुण तुरंत गुड़िया को गले लगा लेते हैं. उनकी बिटिया भी पिता को देखते ही सीने से चिपक जाती है. तब अरुण लगातार रोते नजर आते हैं. ये सब देख घरवालों का कलेजा भी पसीज उठता है.

'बिग बॉस 17' में अरुण की बेटी
प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे अरुण की बेटी के साथ सभी घरवालें खूब खेलते हैं. बिटिया भी सभी को जादू की झप्पी देती हैं. अरुण भी फनी अंदाज में बेटी से सबको मिलवाते हैं. वह कहते हैं, 'देखो ये विक्की भैया हैं, मास्टरमाइंड. जब तुम बिग बॉस में जाओगी तो इन्हीं से कोचिंग लेना.'

Read More
{}{}