trendingNow12068937
Hindi News >>टीवी
Advertisement

BB 17 Weekend Ka Vaar: पति संग अंकिता के झगड़े पर सलमान खान ने किसका लिया स्टैंड, विक्की जैन की भाभी बोलीं- एक्ट्रेस बहू नहीं चाहिए थी

Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar Promo: 'बिग बॉस 17' वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आ चुका है. साथ ही कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि सलमान खान अंकिता लोखंडे का सपोर्ट करेंगे. वहीं विक्की जैन की भाभी तो ये भी कहती हैं कि उन्हें अंकिता लोखंडे संग उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. वह कभी एक्ट्रेस बहू नहीं चाहते थे.  

बिग बॉस 17 वीकेंड का वार
बिग बॉस 17 वीकेंड का वार
Varsha|Updated: Jan 20, 2024, 02:30 PM IST
Share

'बिग बॉस 17' में इस हफ्ते काफी कुछ हुआ. एक तरफ नॉमिनेशन टास्क तो दूसरी ओर अंकिता और विक्की की बढ़ती लड़ाइयां. ऐसे में सभी दर्शकों को सलमान खान के वीकेंड का वार का इंतजार था. आखिर भाईजान किसका सपोर्ट करते हैं और किसकी क्लास लगाते हैं. तो चलिए शनिवार के एपिसोड के वीकेंड के वार का पूरा अपडेट देते हैं. आखिर कौन कौन शो में आएगा. किस किस के घरवाले स्टेज पर दिखेंगे तो सलमान खान किस-किस की क्लास लगाने वाले हैं.

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि सलमान खान 'बिग बॉस 17' के वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट्स से नहीं बल्कि उनके घरवालों से बात करेंगे. सलमान इनके पैरेंट्स को भी गलत सही का पाठ पढ़ाकर घर भेजेंगे. इसलिए ईशा के पिता, अंकिता की मां, विक्की की भाभी तो अभिषेक की मां स्टेज पर दिखते हैं.

 

'बिग बॉस 17' वीकेंड के वार का प्रोमो
मेकर्स ने वीकेंड के वार का प्रोमो भी जारी कर दिया है. जहां सलमान खान कहते हैं कि जो इस हफ्ते होना था हुआ. अब वह उनसे नहीं उनके घरवालों से बात करेंगे. फिर वह एक एक करेंगे सब बात करते हैं. साथ ही प्रोम में 'बिग बॉस 17' में आने वाले मेहमानों की झलक भी दिखती है.

'बिग बॉस 17' वीकेंड के वार पर कौन कौन आएंगे मेहमान
कृति सेनन और शाहिद कपूर
फाइटर के अनिल कपूर

अंकिता और विक्की के झगड़े में सलमान ने किसका किया सपोर्ट
घरवालों से बातचीत के दौरान सलमान खान किसका सपोर्ट करेंगे ये तो शो में पता चलेगा. मगर 'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट है कि सलमान खान अंकिता को सपोर्ट कर सकते हैं. वह विक्की के कुछ बिहेवियर पर सवाल उठाएंगे.

विक्की जैन की भाभी ने कही ऐसी-ऐसी बातें
वहीं प्रोमो में भी देख सकते हैं कि विक्की जैन की भाभी से सलमान खान साफ साफ पूछते हैं कि आखिर अंकिता लोखंडे की सासु मां ने प्रेस में अजीबोगरीब बात क्यों कही. तब विक्की जैन की भाभी कहती हैं, 'हां ये सच है कि हमें विक्की और अंकिता का रिश्ता मंजूर नहीं था. हमारा परिवार एक्ट्रेस बहू तो चाहता ही नहीं था. ऊपर से इंटर कास्ट मैरिज थी.'

अभिषेक की मां को भी सलमान ने लताड़ा
अब तक अभिषेक और ईशा पर लगातार सवाल जवाब होते रहे हैं. इस बार सलमान खान ने अभिषेक की मां से सवाल किया. वह पूछते हैं कि आखिर क्यों अभिषेक हर किसी से झगड़ते हैं. क्या वह ऐसे ही हैं. तो उनकी मां हां में जवाब देती हैं. तब सलमान खान कहते हैं कि आखिर कैसे वह किसी पर हाथ उठा सकते हैं. उनके पिता ने कभी उन्हें मारा नहीं ऐसी हरकतों पर.

Read More
{}{}