trendingNow12625003
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा ने शिल्पा शिरोडकर को Kiss, तो आग बबूला हो गईं Chum Darang, मनाते दिखे एक्टर

Karan Veer Mehra-Chum Darang:  बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो शिल्पा शिरोडकर को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस पर चुम दरांग नाराज दिखीं.   

Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा ने शिल्पा शिरोडकर को Kiss, तो आग बबूला हो गईं Chum Darang, मनाते दिखे एक्टर
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 31, 2025, 11:42 AM IST
Share

Karan Veer Mehra-Chum Darang Viral Video: टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 Winner) को उसका विनर मिल चुका है. ऐसे में घर में कुछ दोस्त बाहर आकर भी दोस्ती निभा रहे हैं. आए दिन शो के तमाम कंटेस्टेंट को एक दूसरे से मिलते हुए या किसी इवेंट में जाते हुए देखा जा रहा हैं. वहीं, इस बीच इस सीजन के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.. 

करण ने शिल्पा को किस किया
दरअसल इस वीडियो में करण, शिल्पा शिरोडकर, चुम, और दिग्विजय राठी के साथ एक गेट-टुगेर के बाद उनसे मिलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अलविदा कहते हुए करण और शिल्पा एक दूसरे से गले मिलते हैं और गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान लोगों का ध्यान चुम दरांग ने खींच लिया. ऐसा इसलिए क्योंकि चुम दरांग ने जो रिएक्शन दिया वो चर्चा का विषय बन गया.  

नाराज हुई चुम दरांग को करण ने ऐसे मनाया
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब करण शिल्पा को गाल पर किस करते हैं तो वो चुम दरांग को बिल्कुल पसंद नहीं आता है. वहीं, इसको लेकर दोनों के बीच में तुरंत नोंक-झोंक भी हो जाती है. जिसकी वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वहीं, वीडियो में नाराज हुई चुम दरांग को मनाते हुए भी दिख रहे हैं.  करण ने मनाने के लिए चुम को गले लगाया. हालांकि, चुम दरांग फिर में नाराज ही दिखीं. 

वीडियो पर फैंस लिख रहे ये बात
वहीं, वायरल हो रही वीडियो पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा..परफेक्ट रिएक्शन. तो दूसरे ने लिखा, कि ये जलन है या कोई और बात है. किसी और ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि इसे सही में जलन हो रही है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Read More
{}{}