trendingNow12851631
Hindi News >>टीवी
Advertisement

इतिहास में पहली बार! 'बिग बॉस 19' में होगी AI इंफ्लुएंसर की एंट्री? सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट के साथ करेगी मुकाबला

Bigg Boss 19 Latest Updates: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' काफी सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के फैंस को शो से जुड़ी अपडेट को जानने का बेसब्री से इंतजार रहता है. खबरों के मुताबिक, शो के लिए मेकर्स ने एआई इंफ्लुएंसर को अप्रोच किया है.      

'बिग बॉस 19'
'बिग बॉस 19'
Kajol Gupta |Updated: Jul 23, 2025, 09:37 AM IST
Share

Bigg Boss 19 Latest Updates: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. शो में एआई रोबोट हबूबू भाग ले रहा है, वहीं अब मेकर्स ने एक और एआई इंफ्लुएंसर काव्या मेहरा को अप्रोच किया है. खबरों के मुताबिक, काव्या शो में बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ कंपीट करती नजर आंएगी. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी तेजी से चर्चा हो रही है. चलिए आपको बताते हैं कौन हैं काव्या मेहरा?    

एआई इंफ्लुएंसर काव्या मेहरा 
दरअसल, डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के मेकर्स ने एआई इंफ्लुएंसर काव्या मेहरा को शो के लिए अप्रोच किया है. शो के जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अगर एआई इंफ्लुएंसर नेशनल टेलीविजन पर आएंगी तो इससे दर्शकों को एआई के बारे में ज्यादा सीखने को मिलेगा. इसकी के साथ हमारी तकनीकी भी ज्यादा एडवांस होती नजर आएंगी. वहीं बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एक एआई इन्फ्लुएंसर घर में एंट्री करेगी. 

कौन हैं ‘सैयारा’ का विलेन? अनीत पड्डा के बने एक्स बॉयफ्रेंड, 5 साल किया स्ट्रगल, हिट मूवी के थे असिस्टेंट डायरेक्टर  

हबूबू के बाद काव्या मेहरा?

बता दें कि काव्या से पहले एक एआई रोबोट हबूबू के शो से जुड़ने की खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही थीं. हालांकि मेकर्स ने एआई कंटेस्टेंट्स पर फिलहाल कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है. अभी तक इस अपडेट पर मेकर्स का ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स में कई जाने-माने चेहरे शामिल हैं. 

कौन हैं काव्या मेहरा?
काव्या मेहरा की बात करें तो वह भारत की एक एआई इंफ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर काव्या काफी वायरल हैं. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर काव्या के 4 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो उन्हें पेंटिंग और स्किनकेयर के लिए इंफ्लुएंस करती हैं. 

शो में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 की पहले आई खबरों में दावा किया गया था कि यूएई की एक वायरल एआई गुड़िया, हबूबू, बिग बॉस 19 की प्रतियोगियों में से एक हो सकती है. अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि काव्या या हबूबू, इस लोकप्रिय रियलिटी शो का हिस्सा होंगी या नहीं. लेकिन अगर ये खबरें सच साबित होती हैं, तो यह मनोरंजन जगत में एआई की भागीदारी के एक नए अध्याय की शुरुआत होगी. इसके अलावा, अपूर्वा मुखीजा, मुनमुन दत्ता, अलीशा पंवार, शरद मल्होत्रा, पारस कलनावत, मिस्टर फैसु, कनिका मान, राज कुंद्रा, डेज़ी शाह, अर्शिफा खान, तनुश्री दत्ता, ममता कुलकर्णी और भाविका शर्मा भी इस साल बिग बॉस के घर में प्रवेश कर सकते हैं. 

Read More
{}{}