Bigg Boss 19 First Teaser: भारत के मचअवेटेड रिलयिलिटी शो 'बिग बॉस 19' का पहला टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में सलमान इस बार राजनेता बनकर आ गए है. दबंग खान का अंदाज और स्टाइल अब तक के सारे सीजन से अलग है. इसके साथ ही 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है.
सदरी पहन बनें नेता जी
सलमान खान का जो टीजर सामने आया है उसमें वो राजनेता बनकर फुल ऑन स्वैग में नजर आ रहे हैं. एक्टर प्रोमो में कह रहे हैं- 'दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार. इस बार घरवालों की सरकार.टू मच फन होने वाला है यार. तो इस साल बिग बॉस आएगा जियो हॉटस्टार और कलर्स पर.'
फैंस कर रहे कमेंट
सलमान खान के इस शो का टीजर जैसे ही आउट हुआ तो फैंस लगातार कमेंट करने लगे. कई फैंस इस प्रोमो की तारीफ कर रहे हैं तो कोई शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में आने के लिए करीबन 45 सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया गया है. कई डिजिटल इंफ्यूएंजर के भी नामों की चर्चा है. जिसमें अपूर्वा मखीजा, मिस्टर फैजू, धनाश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा और भाविका शर्मा का नाम शामिल है.
ओटीटी और टीवी दोनों पर करेगा धमाल
रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में यूएई बेस्ड रोबोट हबूबू भी शो का हिस्सा हो सकती हैं. हालांकि बाद में कुछ रिपोर्ट्स में इन खबरों को झुठलाया गया. इस शो को लेकर टेलीविजन और बॉलीवुड के कई सितारों के नाम की चर्चा है लेकिन किसी के भी नाम पर अभी तक कंफर्म की मुहर नहीं लगी है. लेकिन, इतना जरूर है कि इस बार ओटीटी के अलावा टीवी पर भी फैंस को ये शो देखने को मिलेगा. ये शो ओटीटी पर रात 9 बजे और टीवी पर रात 10:30 पर आएगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.