trendingNow12869832
Hindi News >>टीवी
Advertisement

क्या सलमान खान से झगड़े के बाद बेघर हो गई थीं ये हसीना, क्या फिर से हो रही एंट्री?

Salman Khan के शो बिग बॉस को लेकर बड़ी खबर है. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद से उनकी नई सीजन में वापसी की गुंजाइश और बढ़ गई है.   

प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा
Shipra Saxena|Updated: Aug 06, 2025, 05:59 PM IST
Share

Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का मचअवेटेड शो 'बिग बॉस 19' का क्रेज लोगों के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है. इस शो में कई साल पहले प्रियंका बग्गा बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई थी. जिनका शो के होस्ट सलमान खान से झगड़ा हुआ था. यहां तक कि इन्हें बीच शो से भी निकाल दिया गया था. लेटेस्ट खबरों की मानें तो बिग बॉस सीजन 19 में ये फिर से लौट रही हैं.

10 साल पहले थीं शो का हिस्सा

प्रियंका ने मंगवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में प्रियंका ने बिग बॉस  सीजन 10 लिखा. इन तस्वीरों के साथ ही लिखा- '10 साल पहले मैं इस शो का हिस्सा थी. इस शो ने मेरी लाइफ बदल दी थी. लेकिन, वो भी आसान नहीं था. मेरा शो के होस्ट के साथ झगड़ा हुआ. मैं शो से बाहर निकाल दी गई. बिग बॉस ने मुझे दोबारा बुलाया है. सही पढ़ा...इसी सीजन में.'

क्या 'बिग बॉस 19' में आएंगी प्रियंका?

प्रियंका ने कहा- 'ये सीजन पूरा राजनीति से जुड़ा होगा. मैं अब हील हो चुकी हूं. मैं किभी भी तरह की हेडलाइन में आने की कोशिश नहीं कर रही हूं. लेकिन ये ऑफर हमारे लिए एक ब्रेकथ्रो जैसा है. किसी भी फेम के लिए नहीं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं हां कहूं कि नहीं या फिर शांति को चुनूं.'

हो सकती है वापसी

इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद प्रियंका ने लिखा- 'मुझे नहीं पता कि किसको शुक्रिया कहना है. मैं इसके लिए अपने आप को खुशनसीब मानती हूं. मैं हमेशा उनक लोगों की इज्जत करती हूं जो माफी मांगते हैं और जो माफ कर देते हैं और भूल जाते हैं. इस तरह का स्वभाव कम लोगों का होता है.टीम को और जो लोग इसके पीछे है जिन्हें लगता है कि मैं इस शो का दोबारा हिस्सा बन सकती हूं उन्हें शुक्रिया. नया सीजन 2-3 हफ्ते में शुरू होने वाला है. ये राजनीति है डिफरेंट एनर्जी है. देखते हैं कि ये सफर कहां तक लेके जाता है.'

 

जल्द आने वाला है अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन, जानें कब और कहां देख सकते हैं शो

2016 में हुई थी बिग बॉस से बेघर
प्रियंका बग्गा को बिग बॉस से साल 2016 में बेघर कर दिया गया था. शो में उनकी सलमान से बहस हुई थी जिसके बाद सलमान ने उन्हें घर छोड़ने को कह दिया था. जब सलमान ने प्रियंका की क्लास लगाई तो कहा था कि वो लोपा मुद्रा और मनु पंजाबी के साथ मिसबिहेव कर रही है. इसके बाद वो लगातार सलमान से बहस करती रहीं.आपको बता दें, 'बिग बॉस 19' , 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार और कलर्स पर टेलीकास्ट होगा. 

 

 

 

 

Read More
{}{}