trendingNow12852544
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Bigg Boss 19 के लिए क्या सलमान खान ने घटा दी फीस? इस बार की रकम सुन सन्न रह जाएंगे आप

Salman Khan एक बार फिर से सुर्खियों में है. जिसकी वजह एक्टर का 'बिग बॉस 19' शो और उनकी फीस है. हाल ही में कई रिपोर्ट्स में इस सीजन के लिए सलमान खान की फीस का आंकड़ा सामने आया है. जो बीते सीजन के कम्पेरिजन में काफी कम है.  

सलमान खान
सलमान खान
Shipra Saxena|Updated: Jul 23, 2025, 08:54 PM IST
Share

Salman Khan Bigg Boss 19 Fees: सलमान खान का सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' एक बार फिर से सुर्खियों में है. ये शो अगले महीने के आखिर में ऑनएयर होने की खबरें हैं. इस बीच शो के कंटेस्टेंट्स के अलावा शो के होस्ट सलमान खान अपने फीस को लेकर सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की इस साल की फीस का जो आंकड़ा सामने आया है वो बीते सीजन से काफी कम है.

इस बार ले रहे इतनी फीस

सूत्रों की मानें 'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान करीबन 120 से 150 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान कुल मिलाकर 15 हफ्ते इस शो को होस्ट करेंगे जिसके लिए 8 से 10 करोड़ हर हफ्ते लेंगे. 

 

घटा दी फीस?

रिपोर्ट तो ये भी है कि ये शो पहले ओटीटी पर स्ट्रीम होगा और उसी दिन टीवी पर भी टेलीकास्ट होगा. बीते साल या उससे पहले की फीस का कंपेयर करे तो सलमान इन सीजन की काफी कम फीस ले रहे हैं. 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एक्टर ने करीबन 96 करोड़ चार्ज किए थे. जबकि 'बिग बॉस 18' में रिपोर्ट्स के मुताबिक करीबन 250 करोड़ लिए थे. जबकि 'बिग बॉस 17' में 200 करोड़.

इतिहास में पहली बार! 'बिग बॉस 19' में होगी AI इंफ्लुएंसर की एंट्री? सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट के साथ करेगी मुकाबला

शूट हो गया प्रोमो?

खबर तो ये भी है कि सलमान खान ने इस शो का प्रोमो 21 जुलाई को देर रात शूट कर लिया है. कहा तो जा रहा है कि इस प्रोमो की थीम राजीनीति से इंस्पायर हो सकती है. कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस 19', 5 महीने चलेगा. जिसके शुरुआत के तीन महीने सलमान खान होस्ट करेंगे. इसके बाद के दो महीने फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर होस्ट कर सकते हैं. 'बिग बॉस 19' के 30 अगस्त से ऑनएयर होने की खबरें हैं. लेकिन, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. इस शो को लेकर हमेशा की तरह फैंस का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है. वो अपने फेवरेट होस्ट और एक्टर की झलक पाने के लिए बेताब हैं.

 

 

 

 

Read More
{}{}