Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 19' को लेकर लगातार कोई ना कोई अपडेट आ रहा है. कुछ दिन पहले ऐसी खबर आई थी कि 'बिग बॉस 19' इस बार 6 महीने तक चलेगा. जिसमें सिर्फ टीवी और फिल्म्स के सेलेब्स ही हिस्सा लेंगे. इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि टीवी के बिगेस्ट कपल को इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आने के लिए अप्रोच किया गया है.
इस कपल को किया गया अप्रोच
'बिग बॉस सीजन 19' के जल्द ही ऑनएयर होने की खबरें आ रही है तब से लेकर कई सितारों के नाम की सुगबुगाहट हो रही है. वहीं, अब टीवी के सबसे बड़े और पॉवरफुल कपल की इस विवादित शो में आने की खबरें भी जोरों पर हैं. ये कपल कोई और नहीं राम कपूर और गौतमी कपूर है. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इन दोनों को शो में आने के लिए अप्रोच किया है. इन खबरों को लेकर चर्चा और तेज तब शुरू हुई जब टेली चक्कर ने एक पोस्ट किया.
वायरल हो रहा पोस्ट
इस पोस्ट में राम कपूर और गौतमी की एक साथ फोटो है. जिसमें लिखा है कि राम और गौतमी को 'बिग बॉस' के लिए अप्रोच किया गया? हालांकि इन दोनों के शो में आने या फिर किसी तरह के अप्रोच को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि अगर ऐसा है तो ये फैंस लिए बिगेस्ट सरप्राइज होगा.
मेकर्स ने किए इस बार बड़े बदलाव
दरअसल, 'बिग बॉस' की लगातार गिरती टीआरपी को देखते हुए इस बार मेकर्स ने वो बदलाव किए है जिसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और ज्यादा बढ़ गया है. शो में इस बार ना तो कई इंफ्युएंजर होगा और ना ही कोई यूट्यूबर. इस बार शो में सिर्फ सेलेब्स होंगे. इसके साथ ही 'बिग बॉस' ओटीटी भी नहीं होगा. ऐसे में अपने चहेते सेलेब्स को देखने के लिए फैंस काफी बेचैन है. कहा जा रहा है कि इस बार ये शो जुलाई में शुरू होगा.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.