Bigg Boss 19 Update: अगर आप 'बिग बॉस' के तगड़े फैन है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है. हर साल इस शो को सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं. लेकिन, इस बार मेकर्स इसमें एक ट्विस्ट लेकर आए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान इस शो को सिर्फ तीन महीने होस्ट करेंगे और उसके बाद तीन और सितारे इस शो के होस्ट बनेंगे. ये शो इस बार कुल मिलाकर 5 महीने चलेगा. हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई. लेकिन, हाल ही में एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया.
29 या 30 अगस्त हो सकता है प्रीमियर
स्क्रीन की रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस सीजन 19', 29 या 30 अगस्त से शुरू हो सकता है.खास बात है कि इस शो का एपिसोड पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होगा उसके कुछ देर बाद टेलीविजन पर आएगा. यानी कि हर एपिसोड पहले ओटीटी पर और उसके बाद कलर्स पर स्ट्रीम होगा. कहा जा रहा है कि इस स्ट्रेटजी के साथ शो के मेकर्स हाईब्रिड मॉडल को बढ़ावा देने की प्लानिंग में है. स्क्रीन के सूत्रों की मानें तो मेकर्स इस शो के लिए पहले डिजिटल को प्रियॉरिटी दे रहे हैं. यानी कि आप इस शो को ओटीटी और टीवी दोनों पर साथ-साथ देख सकते हैं.
सिर्फ 3 महीने होस्ट करेंगे सलमान खान!
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान इस शो के सिर्फ शुरुआत के तीन महीने होस्ट करेंगे. इसके बाद बाकी सेलेब्स जैसे कि फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर होस्ट कर सकते हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक ये डिसाइड नहीं किया है कि ये सेलेब्स एक-एक करके एपिसोड को होस्ट करेंगे या फिर कुछ हफ्ते एक सेलेब होस्ट करेगा. हालांकि ये भी खबर है कि तीन महीनों के बाद ग्रैंड फिनाले को सलमान खान ही होस्ट करेंगे.
15 सितारे एक साथ लेंगे एंट्री
इस शो में 15 कंटेस्टेंट की एंट्री हो सकती है. इसके अलावा 3-5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी बाद में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेंगे. कहा जा रहा है कि इस शो के लिए 20 से ज्यादा सितारों को अप्रोच किया जा रहा है.
ये सेलेब्स बन सकते हैं कंटेस्टेंट्स
शो के कंटेस्टेंट में कुछ सितारों का नाम लगातार सुर्खियों में है. जिसमें राम कपूर, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पनवल, अनीता हसनंदानी, लता सबरवाल, आशीष विद्यार्थी, मुनमुन दत्ता, पारस कलनावत, मिस्टर फैजू, कृष्णा श्रॉफ, गौरव तनेजा, अपूर्वा मखीजा, चिंकी मिंकी,पूरव झा, खुशी दुबे, अर्शिफा खान, मिक्की मेकओवर, कनिका मान, डेजी शाह और राज कुंद्रा. हालांकि ये टेनटेटिव लिस्ट है. अपूर्वा को छोड़कर किसी का नाम अभी तक कंफर्म नहीं है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.