trendingNow12830388
Hindi News >>टीवी
Advertisement

अपूर्वा मखीजा बनीं 'बिग बॉस 19' की कंफर्म कंटेस्टेंट! अप्रोच लिस्ट में दो नए नाम शामिल, सबसे लंबा होगा यह सीजन?

Apoorva Mukhija Confirmed Contestant Of Bigg Boss 19: सलमान खान का फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. फैंस को बिग बॉस सीजन 19 का बेसब्री से इंतजार है. अब इस सीजन में अपूर्वा मखीजा की एंट्री कंफर्म हो गई है. इसका खुलासा खुद अपूर्वा ने किया है.    

बिग बॉस 19
बिग बॉस 19
Kajol Gupta |Updated: Jul 07, 2025, 09:44 PM IST
Share

Apoorva Mukhija Confirm Contestant Of Bigg Boss 19: सलमान खान का फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. आए दिन इस शो को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 19 जुलाई या अगस्त में कलर्स टीवी पर दस्तक देगा. इस कंट्रोवर्शियल शो के लिए मेकर्स बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को अप्रोच कर रहे हैं. 

अप्रोच लिस्ट में दो नए नाम शामिल  
वहीं अब ‘बिग बॉस 19’ में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स में दो नए और पॉपुलर नाम शामिल हो गए हैं. ये नाम आशीष विद्यार्थी और एक्ट्रेस लता सभरवाल का है. आशीष विद्यार्थी हाल ही में करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आए थे. ‘बिग बॉस’ के अंदरूनी अपडेट्स देने वाले एक सोशल मीडिया अकाउंट बिग बॉस खबरी ने अपनी एक पोस्ट में खुलासा किया है कि मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ के लिए आशीष विद्यार्थी और लता सभरवाल को अप्रोच किया गया है. आशीष ‘द ट्रेटर’ में अपनी प्रेजेंस की वजह से चर्चा में रहे, जबकि लता हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रही थीं. 

22 साल की हसीना को देख फैंस हुए पानी-पानी, रेड रिवीलिंग ड्रेस पहन लगाया बोल्डनेस का तड़का, PHOTO

अपूर्वा ने खुद किया रिएक्ट 
बिग बॉस 19 में एंट्री को लेकर खुद अपूर्वा ने भी रिएक्ट किया है. हाल ही में अपूर्वा ने बिग बॉस में अपनी एंट्री को लेकर किए सवाल पर जवाब दिया कि कभी भी काम के लिए ना नहीं कहना चाहिए. हां अगर अच्छे पैसे मिलेंगे तो क्यों नहीं? बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, अपूर्वा से फिलहाल बिग बॉस के मेकर्स बातचीत कर रहे हैं और लगभग उनकी एंट्री कंफर्म हो चुकी है.  

‘बिग बॉस 19’ प्रीमियर डेट 
स्क्रीन की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर अगस्त के आखिरी वीकेंड में हो सकता है और यह पांच महीने तक चलेगा. जिससे यह अब तक के सबसे लंबे सीजन में से एक बन जाएगा. इस बार बिग बॉस का ओटीटी वर्जन रिलीज नहीं होगा.

Read More
{}{}