Abdu Rozik: पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक अक्सर अपनी मस्ती भरे वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस वक्त उन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अब्दू रोजिक को दुबई एयरपोर्ट पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उन पर चोरी का आरोप लगा है. हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि अब्दू पर चोरी का इल्जाम क्यों लगा है.
दुबई एयरपोर्ट पुलिस ने किया अरेस्ट
दरअसल, शनिवार शाम को करीब 5 बजे अब्दू मोंटेनेग्रो शहर से दुबई वापस लौट रहे थे. तभी उन्हें दुबई एयरपोर्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अब्दू की मैनेजिंग कंपनी ने दुबई के न्यूज पोर्टल 'खलीज टाइम्स' को इस बात की जानकारी दी और अब्दू की हिरासत की खबर को कंफर्म किया. हालांकि उन्होंने अपनी बातों में अब्दू पर लगे आरोप का जिक्र नहीं किया.
कौन हैं अब्दू रोजिक?
बता दें कि अब्दू रोजिक ताजिकिस्तान के रहने वाले हैं और फिलहाल वह 21 साल के हैं. बचपन में एक बिमारी के वजह से उनकी हाइट बढ़ नहीं पाई थी. अब्दू रोजिक आज एक जाना पहचाना नाम है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अब्दू ने बेहद कम उम्र में अपने परिवार की जिम्मेदारी को उठाना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी सिंगिंग के करियर की शुरुआत सड़कों पर गाना गाकर की थी. एक वायरल वीडियो से वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे. अब्दू अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेते है.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक अब्दू
बता दें कि अब्दू दुबई में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और वो दुनिया के खई बड़े-बड़े सितारों से मिल चुके हैं. बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान के साथ अब्दू का काफी गहरा नाता है. उनके साथ अब्दू कई बार नजर आते रहते हैं. साल 2022 में अब्दू को पहली बार सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में देखा गया. वहां उन्होंने हर किसी का दिल जीता.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.