Asim Riaz and Rajat Dalal Fight: सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस में कई ऐसे सेलेब्स आए जिनका गुस्सा उनकी नाक पर ही रहता है. बिग बॉस के अलग-अलग सीजन में दिख चुके रजत दलाल और असीम रियाज की लड़ाइयों को लोगों ने बहुत देखा है. एक इवेंट से सामने आया वीडियो सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बन चुका है. इस वीडियो में असीम रियाज और रजत दलाल स्टेज पर ही लड़ने लगे. इस दौरान स्टेज पर मौजूद टीवी के पॉपुलर टीवी शो छोटी बहू की एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी नजर आ रही हैं. वहीं शिखर धवन दोनों की लड़ाई को रोकते हुए नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस को टक्कर देने आ रहा है नया शो?
बता दें कि इवेंट से सामने आए इस वीडियो ने कुछ ही सेकंड में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो में असीम और रजत एक-दूसरे को धमका रहे हैं और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. आखिरी में असीम रियाज वहां पड़ी चेयर को धक्का मारकर निकल जाते हैं. वीडियो पर लोगों ने अपने अपने अंदाज में रिएक्ट करना शुरू कर दिया है. जहां कई लोग इस लड़ाई के आगे के वीडियो की डिमांड कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे प्रमोशनल बता रहे हैं. अगर वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो समझ आ जाएगा कि किसी नए शो के लॉन्च के लिए ये सेलेब्स इकट्ठा हुए हैं. इवेंट में आए मेहमान रजत दलाल और असीम रियाज अपने गुस्से के लिए ही जाने जाने हैं तो ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी कंट्रोवर्सियल शो के प्रमोशन के दौरान ही ये सब हुआ है.
जमकर हो रही है ट्रोलिंग
बता दें कि सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने ट्रोलिंग करनी शुरू कर दी है. लड़ाई के वक्त जिस अंदाज में रुबीना दिलैक खड़ी हैं, उसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, '50 रुपया काटो मैडम के बहुत ओवरएक्टिंग करती हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कितनी खराब एक्टिंग करते हो यार तुम लोग...' फिलहाल तो देखना होगा कि इस वीडियो की असल सच्चाई कब सामने आएगी?
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.