Payal Malik Reacts On Trolls Called Lesbian: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में हर दिन कोई न कोई नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो से अब तक कई कंटेस्टेंट्स बेघर भी हो चुके हैं, जिनमें से एक यूट्यबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक भी शामिल है. वहीं, अरमान अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ शो में नजर आ रहे हैं. हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में हुए 'थप्पड़ कांड' के बाद से मलिक फैमिली ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई है.
जहां शो में अरमान और कृतिका एक दूसरे के लिए स्टैंड लेते नजर आ रहे हैं तो वहीं, अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार ट्रोल्स का जवाब दे रही हैं. शो में आने के बाद से ही पायल मलिक और कृतिका मलिक को काफी ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच अब घर से बाहर आने के बाद पायल जैसे कृतिका का सपोर्ट कर रही हैं वो चीज ट्रोल्स को काफी खटक रही है. ट्रोल्स ने दोनों की बॉन्डिंग को लेस्बियन का टैग दे दिया है.
ट्रोल्स ने पायल-कृतिका को बताया लेस्बियन
ट्रोल्स को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि एक सौतन से कैसे किसी को इतना प्यार और लगाव हो सकता है. कुछ यूजर्स ने ये दावा किया कि पायल और कृतिका दोनों लेस्बियन हैं, जिसको लेकर हाल ही में पायल ने अपने एक व्लॉग में रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा, 'लोग ऐसा कैसे बोल सकते हैं? लोगों को लगता है मैं और कृतिका लेस्बियन हैं. इसपर मैं बहुत बड़ा जवाब दूंगी. एक घर में दो सगी बहनें रहती हैं उनमें अगर प्यार होता है, तो क्या आपकी नजरों में वो लेस्बियन हैं'?
पायल को लगातार ट्रोल कर रहे यूजर्स
पायल ने आगे कहा, 'मुझे इस सवाल का जवाब दो'. हालांकि, पायल ये जवाब देने के बाद भी काफी ट्रोल हो रही हैं. उनके व्लॉग पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. ट्रोल्स उनको झूठा और फेक बता रहे हैं. बता दें, अरमान मलिक ने 7 दिनों तक पायल को डेट करने के बाद उनसे भागकर शादी थी. इसके बाद उन्होंने पायल मलिक की बेस्ट फ्रेंड कृतिका मलिक को 6 दिनों तक डेट करने के बाद उनसे भी शादी कर ली थी. इन तीनों के 4 बच्चे हैं. 3 बच्चे पायल के और एक कृतिका का.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.