trendingNow12494764
Hindi News >>टीवी
Advertisement

अरमान मलिक ने कर ली तीसरी शादी? बच्चों की केयरटेकर को बनाया घरवाली; 'बिग बॉस ओटीटी 3' कंटेस्टेंट ने तोड़ी चुप्पी

Armaan Malik Third Marriage: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका को लेकर सोशल मीडया पर अक्सर छाए रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि अब अरमान ने तीसरी शादी भी कर ली है. ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये चल क्या रहा है? 

Armaan Malik Marries His Children Caretaker
Armaan Malik Marries His Children Caretaker
Vandana Saini|Updated: Oct 30, 2024, 02:08 PM IST
Share

Armaan Malik Marries His Children Caretaker: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. शो के दौरान अरमान को दो शादियों के लिए काफी ट्रोल किया गया था. शो से बाहर आने के बाद अरमान एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज को लेकर छाए रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि यूट्यूबर ने तीसरी शादी कर ली है. 

जी हां, ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि अरमान ने अपने तीनों बच्चों को संभालने वाली नैनी लक्ष्य से तीसरी शादी कर ली है. अरमान की पहले से ही दो पत्नियां हैं पायल और कृतिका. अब तीसरी शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरान कर दिया है और वो इन खबरों पर अपना-अरना रिएक्शन दे रहे हैं और अरमान से सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच अरमान मलिक ने भी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन तमाम अफवाहों को खारिज कर दिया है. वहीं, उनकी पत्नी पायल ने भी अपने व्लॉग में इस पर बात की है. 

क्या है अरमान मलिक की तीसरी शादी का सच?

पायल मलिक ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हम पागल नहीं हैं…'. अरमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने नैनी लक्ष्य से शादी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं कि मैंने फिर से शादी कर ली है. लक्ष्य सिख कम्युनिटी से हैं और संदीप कौर नाम किसी जान-पहचान वाले का हो सकता है. ये जरूरी नहीं है कि मेरा ही नाम हो. हो सकता है कि उसकी सगाई के लिए किसी और का नाम संदीप हो. अगर कोई जानकारी चाहिए, तो वो खुद बताएंगी. ये उनकी ज़िंदगी है, उनकी मर्जी है'. 

रेणुकास्वामी मर्डर केस: कन्नड़ एक्टर दर्शन को मिली जमानत, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लगाई थी बेल की अर्जी

पति की तीसरी शादी की अफवाहों पर भड़कीं पायल

अरमान की बातें सुनकर पायल भी गुस्से में आ गईं. उन्होंने कहा कि अरमान ने तो जवाब दे दिया है, लेकिन मैं भी कुछ कहना चाहती हूं. बहुत से लोग हमें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे हमारे सब्सक्राइबर हैं. इसलिए उन्हें जवाब चाहिए. पायल ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'हम सिर्फ कृतिका और मैं उसकी पत्नियां हैं. हम इतनी बेवकूफ नहीं हैं कि ये सब देखें. सोचिए, हम दोनों बीवियां हैं. अगर कोई और हमारे घर आएगी, हमारे पतियों से प्यार करेगी और उनके नाम की मेहंदी लगाएगी, तो हम ये सब सहन नहीं कर सकते'.

2011 में पहली और 2018 में दूसरी शादी

बता दें, अनिल कपूर के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ चुके यूट्यूबर अरमान मलिक ने 2011 में पायल से भागकर शादी की थी, जिससे उनका एक बेटा चिरायु है. पायल से शादी के 6 साल बाद, 2018 में उन्होंने अपनी पहली पत्नि को तलाक दिए बिना पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से भी शादी कर ली. दिसंबर 2022 में, यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया जब उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के प्रेग्नेंसी की खबरें दी थीं. अब अरमान चार बच्चों के पिता हैं: चिरायु, तूबा, अयान और जैंद.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}