trendingNow12354776
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'मजबूरी में कैमरे के सामने बदलने पड़े कपड़े...', आखिर क्यों कहा बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट पोलोमी दास ने ऐसा?

Bigg Boss OTT 3 की एक्स कंटेस्टेंट पोलोमी ने दास ने शो के अंदर के एक इंसीडेंट को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि एक वक्त ऐसा आया था कि मुझे कैमरे के सामने कपड़े बदलने पड़ गए थे. एक्ट्रेस ने इसके पीछे का रीजन भी बताया.

पालोमी दास
पालोमी दास
Shipra Saxena|Updated: Jul 26, 2024, 09:10 PM IST
Share

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से पोलोमी दास (Poulomi Das) काफी पहले बेघर हो चुकी हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने शो के अंदर कैमरे के सामने कपड़े बदलने वाले इंसीडेंटे के बारे में बात की. पोलोमी ने बताया कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ा. साथ ही ये भी बताया कि वो इस बात से खुश हैं कि कपड़े बदलने वाले वीडियो का क्लिप लाइव नहीं हुआ.

क्यों बदले कैमरे के सामने कपड़े?
बिग बॉस में एक टास्क के दौरान पोलोमी बैक इंजरी हुई थी. इस इंजरी की वजह से उनकी हालत ऐसी हो जाती हैं कि वो ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं. ये चोट पोलोमी को शिवानी कुमारी से टक्कर के बाद लगी थी. पिंकविला से बात करते हुए बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट ने कहा- 'आपने देखा होगा कि शो में मेरे बैक पर इंजरी हो जाती है. इस वजह से मैं चल भी नहीं पा रही थी. मुझे कपड़े बदलने थे. लेकिन मैं चेंजिंग रूम यूज नहीं कर सकती थी. क्योंकि उसमें सीढ़िया थीं और मेरी उसे चढ़ने की हालत नहीं थी.'

 

16 साल बाद गोली उर्फ कुश शाह ने छोड़ा 'तारक मेहता...', नए की हुई एंट्री और कारण भी आ गया सामने

लीक नहीं हुआ वीडियो
इसके साथ थी पोलोमी ने कहा कि 'मुझे याद हैं कि मैंने कैमरा टीम से रिक्वेस्ट की थी कि कैमरा अलग डायरेक्शन में कर लें ताकि मैं बेडरूम में कपड़े बदल सकूं. उस वक्त ये भी कहा था कि इस मोमेंट को रिकॉर्ड ना करें. मैंने कुछ देर इंतजार किया और जैसे ही उन्होंने कैमरे का एंगल चेंज किया मैंने तुरंत कपड़े बदल लिए. खुश हूं कि वो क्लिप लाइव नहीं हुई.'

 

आखिर ये किसके प्यार में पड़ीं निया शर्मा! सबकुछ चेहरे के एक्सप्रेशन से किया बयां

इन चीजों का नहीं करे रिकॉर्ड
इसके अलावा पोलोमी ने ये भी कहा कि 'कुछ चीजों को बिल्कुल भी रिकॉर्ड नहीं करना चाहिए. मैंने चंद्रिका का एक वीडियो देखा था जिसमें वो खुजली कर रही होती हैं. मुझे लगता है कि ये सब रिकॉर्ड नहीं करना चाहिए.'

 

 

 

Read More
{}{}